सड़क किनारे धान से भरी ख़डी ट्रक को मारी सीमेंट से लदी ट्रक ने टक़्कर, दोनों ट्रक को हुआ बड़ा नुकसान, बिजली के मुख्य खमम्बे टूटे, रात भर रहे बिजली गुल, ग्राम मे पोंड मे हुआ घटना
सड़क किनारे धान से भरी ख़डी ट्रक को मारी सीमेंट से लदी ट्रक ने टक़्कर, दोनों ट्रक को हुआ बड़ा नुकसान, बिजली के मुख्य खमम्बे टूटे, रात भर रहे बिजली गुल, ग्राम मे पोंड मे हुआ घटना
पोड-चम्पारण
नवापारा से आरंग मुख्य सड़क मार्ग के ग्राम पोड मे सड़क किनारे धान से भरे खडे ट्रक को पीछे से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक ने जोरदार टक़्कर मारी, जो धान से भरे ट्रक निचे पाई मे पलट गये वही ट्रक मे सोये वाहन चालक बाल बाल बचे।
साथ हीं सीमेंट से भरे ट्रक के चालक की लापरवाही से मुख्य बिजली पोल टूट गये जो आस पास रातभर बिजली बंद रहा औऱ सीमेंट से भरे ट्रक बिजली के चपेट मे आने से ट्रक मे भरे सीमेंट की बोरिया व ट्रक के टायर जल गये साथ हीं पेड़ भी आग से झूलस गये, टक्कर इतना जबरदस्त था जो ट्रक के पहिये हीं टूट गये, बिजली विभाग को जानकारी मिलने पर तुरंत सम्बन्धित क्षेत्र मे विद्युत् बाधित किये औऱ सुबह होते हीं बिजली पोल लेकर विद्युत दुरुस्त करने लगे।