ग्राम जौन्दा के सरपंच औऱ सचिव निजी लाभ लेकर पानी से भरे तालाब मे करा रहे अवैध मुरम खनन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ग्राम जौन्दा के सरपंच औऱ सचिव निजी लाभ लेकर पानी से भरे तालाब मे करा रहे अवैध मुरम खनन

 ग्राम जौन्दा के सरपंच औऱ सचिव निजी  लाभ लेकर पानी से भरे तालाब मे  व हाई टेंशन खम्बे वाले तालाब से करा रहे अवैध मुरम खनन



पोंड -चम्पारण(अभनपुर)

ग्राम जौन्दा के पंचायत प्रतिनिधि सरपंच और सचिव द्वारा अपने निजी लाभ लेकर नवापारा से आरंग मुख्य सड़क मार्ग से लगे व पानी से भरे तालाब से अवैध मुरम खनन करवा रहे।





मिली जानकारी अनुसार खनिज विभाग से बिना अनुमति हजारों ट्रक मुरम की अवैध खुदाई  दिन रात कर रहे है साथ हीं उक्त मुरम खनन मे 2 चैन माउंटिंग व दो दर्जन से ऊपर हाइवा लगे हुए हैं, सरपंंच व सचिव के संरक्षण मे ठेकेदारों को हजारों ट्रक मुरम बेचकर शासन को मिलने वाली रायल्टी की चोरी किये जा रहे हैं, इस सम्बन्ध मे गोबरा नवापारा तहसीलदार व अभनपुर राजस्व अनुविभागीय अधिकारी को शिकायत मिलने के वावजूद चुप्पी साधे है। अधिकारीयों को शिकायत मिलने के बावजूद कार्यवाही नहीं होने से सरपंच, सचिव व ठेकेदारों के हौसले बुलंद हैं जो नवापारा से आरंग सड़क के मुख्य मार्ग से लगे तालाब से अवैध मुरम खुदाई मे लगे हुए हैं। साथ हीं निजी लाभ लेकर शासन को. मिलने वाली रायल्टी बतौर राशि को हड़पने मे लगे हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads