आँचलिक खबरे
आंचलिक खबरें
पीपला ने पीपल बरगद लगाकर दिया हरियाली का संदेश
السبت، 6 يوليو 2024
Edit
पीपला ने पीपल बरगद लगाकर दिया हरियाली का संदेश
आरंग
शनिवार को नगर के स्वयंसेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन ने नकटी तालाब परिसर में पीपल और बरगद का पौधा लगाकर हरियाली का संदेश दिया। साथ ही बरसात में अधिक से अधिक पौधरोपण करने का संकल्प लेते हुए लोगों को भी अधिक से अधिक पौधरोपण करने तथा लगाये पौधे को संरक्षित करने अपील किए हैं। वहीं पौधरोपण में पीपला फाउंडेशन से महेन्द्र कुमार पटेल, यादेश कुमार देवांगन, संजय मेश्राम,चुमेश्वर देवांगन, अमित कुमार देवांगन की सहभागिता रही।
Previous article
Next article