भूखे तेंदुआ का खौफनाक वीडियो आया सामने इस बार कुत्ते पर झपट्टा मारता हुआ दिखा तेंदुआ लोगो ने कहा तेंदुआ के ख़ौफ़ से छुटकारा दिलाए - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

भूखे तेंदुआ का खौफनाक वीडियो आया सामने इस बार कुत्ते पर झपट्टा मारता हुआ दिखा तेंदुआ लोगो ने कहा तेंदुआ के ख़ौफ़ से छुटकारा दिलाए

 भूखे तेंदुआ का खौफनाक वीडियो आया सामने इस बार कुत्ते पर झपट्टा मारता हुआ दिखा तेंदुआ लोगो ने कहा तेंदुआ के ख़ौफ़ से छुटकारा दिलाए




कुत्ते पर झपट्टा मारता हुआ तेंदुआ का दूसरा वीडियो आया सामने लोगो ने कहा तेंदुआ के ख़ौफ़ से छुटकारा दिलाए 


वीडियो.......



गरियाबंद

- तेंदुआ का दूसरा वीडियो आया सामने इस वीडियो में तेंदुआ फुर्ती से कुत्ते पर हमला करते हुए साफ़ दिखाई दे रहा है पहले वीडियो में जहाँ तेंदुआ

को पैरी नगर के पास एक मकान के आंगन में बैठा हुआ दिखाई दे रहा था वही अब तेंदुआ कुत्ते पर झप्पटा मारता हुआ वीडियो देख लोग काफ़ी दहशत में नज़र आ रहे है मुहल्लेवासी लगतार एक महीने  से ख़ौफ़ के साये में जी रहे है तेंदुआ का दूसरा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और आसपास के इलाकों के लोगो के दिलो की धड़कने भी तेज हो रही है दहसत का माहौल बना हूँआ है , लोग लगतार सवाल उठा रहे है आखिर कैसे हमे इस ख़ौफ़ से निजात मिलेगा लोगो का कहना है तेंदुआ जिस रफ़्तार से जानवरों पर हमला कर रहा है वो हमारे घर का गेट क्रास ना कर दे वही परिजन अपने छोटे बच्चों को लेकर बेहद चिंतित नज़र आए उनका कहना है हम सब अपने काम से अक्सर बाहर रहते है और बच्चे शाम को घर के आस पास खेलते रहते है तेंदुए के रात में घर के आंगन में कुत्ते पर हमला करता हुआ वीडियो देख मुहल्लेवासी पूरी रात सो नहीं पाए। लोगो ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।


हालाकि वन विभाग की टीम अपनी ड्यूटी पर है पर तेंदुआ कब कहाँ आ जाए ये कहा नहीं जा सकता बीते कुछ दिनों पहले यही तेंदुआ पैरी नगर के सामने पानी टंकी के ऊपर बैठा देखा गया और हैरानी की बात ये भी है पानी के टंकी के ठीक पीछे एक स्कूल संचालित होता है जहाँ तकरीबन 700 सेसे ज़्यदा बच्चे पढ़ाई करते है

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads