नगर के सिटी कोतवाली व जेल कालोनी में सीसी रोड का किए भूमिपूजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नगर के सिटी कोतवाली व जेल कालोनी में सीसी रोड का किए भूमिपूजन

 नगर के सिटी कोतवाली व जेल कालोनी में सीसी रोड का किए भूमिपूजन




गरियाबंद

नगर पालिका द्वारा नगर के दो जगहों में सीसी रोड़ निर्माण के लिए भूमिपूजन नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन,पार्षद संदीप सरकार, इंजीनियर अश्वनी वर्मा और पुलिस विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया।ज्ञात हो की नगर के सिटी कोतवाली में मुख्यमार्ग से सिटी पुलिस कालीनों तक दस लाख की लागत से और जेल कालोनी में 6 लाख बैसठ हजार की लागत में सीसी रोड़ निर्माण किया जाना है।उस सीसी रोड़ निर्माण को लेकर आज भूमिपूजन किया गया।इस अवसर पर पुलिस विभाग के ए एस आई टीकाराम ध्रुव,  प्रमिला नेताम देवकुमारी साहू शालू पांडे रामायण कलशिया वैजयंती मंडावी सुनीता ठाकुर गंगेश्वरी मरकाम दीपिका उइके प्रदीप सिंहा डीगेश्वर साहू मुरारी यादव के साथ अन्य पुलिस जवान और जेल पुलिस मौजूद थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads