पीपला ने पिलाया 800 लोगों को नींबू शर्बत,हर दिन हजारों लोगों उपलब्ध करा रहें ठंडा जल
पीपला ने पिलाया 800 लोगों को नींबू शर्बत,हर दिन हजारों लोगों उपलब्ध करा रहें ठंडा जल
आरंग
मंगलवार को सामाजिक संस्था पीपला फाउंडेशन के सदस्यों ने भीषण गर्मी को देखते हुए आरंग के बस स्टैंड में करीब 800 से अधिक लोगों को नींबू,पदिना व जलजीरा का शर्बत पिलाया।फाउंडेशन की इस पहल को राहगीरों और लोगों ने मुक्त कंठ से सराहा।
इस मौके पर फाउंडेशन के सदस्यों ने लोगों को "जल ही जीवन है "का संदेश दिया ।साथ ही जल के महत्व बताते हुए गर्मी में अधिक से अधिक पानी पीते रहने को प्रेरित किया। वहीं अंचल के सुप्रसिद्ध लोक गायक गोविंदा साहू पहुंचकर फाउंडेशन द्वारा हर दिन नए रचनात्मक कार्यों की सराहना करते हुए "कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं, बाद अमृत पिलाने से क्या फायदा" गीत गाकर शमा बांधा।जो राहगीरों के लिए आकर्षण केन्द्र बना रहा।साथ ही जनमानस से पीपला फाउंडेशन जैसे सेवाभावी संस्था को बढ़-चढकर सहयोग करने की अपील किए। वहीं यात्रियों ने शासन-प्रशासन से बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थानों पर शुद्ध डंठा पेयजल की व्यवस्था करने की मांग किए। जिससे लोगों को गर्मी में सुलभता से ठंडा जल उपलब्ध होते रहे। ज्ञात हो कि यह संस्था जलदान महाअभियान मुहिम के तहत् नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में भी मूक जानवरो के लिए जगह-जगह जलपात्र रख तथा महासमुंद में एक व आरंग में चार जगहों पर वाटर कूलर लगाकर लोगों को नियमित ठंडा पेयजल जल उपलब्ध करा रहें हैं। वहीं आरंग एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा ने पीपला द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यों की सराहना किए हैं।शर्बत वितरण में फाऊंडेशन के संयोजक महेन्द्र कुमार पटेल, ,संयुक्त सचिव संजय मेश्राम, सक्रिय सदस्य,रमेश देवांगन,डुमेन्द्र साहू,
अभिमन्यु साहू, कोमल लाखोटी,
मोहन सोनकर, तेजराम यादव,डिगेश्वर साहू ने अहम् भूमिका निभाई।