गुखेरा,भोथली, कलई में आयोजित हुआ अंगना में शिक्षा कार्यक्रम - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

गुखेरा,भोथली, कलई में आयोजित हुआ अंगना में शिक्षा कार्यक्रम

 गुखेरा,भोथली, कलई में आयोजित हुआ अंगना में शिक्षा कार्यक्रम



आरंग

 विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा के निर्देशानुसार संकुल खमतराई सहित, गुखेरा, भोथली, कलई प्राथमिक शालाओं में अंगना में शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू किया गया यह ऐसा कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य  बच्चों को घर पर ही स्कूल जाने से पहले तैयार करना है यह कार्यक्रम माता को प्रशिक्षित करके उन्हें अपने बच्चों को घर पर पढ़ने में मददगार है 




इस कार्यक्रम को राज्य में अच्छी सफलता भी मिली है और इसे स्कॉच अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। सीएसी हरीश दीवान व प्रधान पाठक अरविंद वैष्णव ने कहा कि माताएं जब बच्चों को खेल-खेल में एवं दैनिक जीवन की वस्तुओं से बच्चों को शिक्षा का महत्व प्रदान करती है तो वही बच्चे स्कूल में आकर सहजता के साथ बुनियादी शिक्षा और कौशल प्राप्त करते हैं। इस अवसर पर प्रभारी गण  नीता कन्नौजे, कृष्णा चंद्राकर,भूषण जलक्षत्रि,प्रभा जलक्षत्रि ,रामनारायण कन्नौजे, एवं प्रधान पाठक गण लक्षण लहरी, दिगंबर बरिहा व नोहर लाल यादव ,विष्णु ध्रुव,कोमल राठौर आदि की सहभागिता रही एवं एवं माताओं सहित नव प्रवेशी बच्चों की भी उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads