पहलगाम नरसंहार के खिलाफ गरियाबंद में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का उग्र प्रदर्शन, पाकिस्तान का पुतला दहन,राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मांगी कठोर कार्रवाई
पहलगाम नरसंहार के खिलाफ गरियाबंद में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का उग्र प्रदर्शन, पाकिस्तान का पुतला दहन,राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मांगी कठोर कार्रवाई
गरियाबंद,
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले, जिसे विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने “इस्लामी जिहादी नरसंहार” करार दिया है, के विरोध में आज गरियाबंद में विहिप और बजरंग दल ने जोरदार आक्रोश प्रदर्शन किया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गांधी मैदान से तिरंगा चौक तक रैली निकाली, जहां पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की गई और पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया।
रैली के दौरान “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “आतंकवाद मुर्दाबाद”, और “भारत माता की जय” के नारे गूंजे। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से आतंकवादियों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग की, साथ ही कश्मीर घाटी में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का आह्वान किया। विहिप ने इस हमले को पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद और कश्मीरी स्लीपर सेल की साजिश बताया, जिसके खिलाफ “समूल नाश” की आवश्यकता पर बल दिया।
विश्व हिंदू परिषद गरियाबंद के अध्यक्ष :
“पहलगाम में हुआ नरसंहार मानवता पर कलंक है। इस्लामी जिहादी आतंकवाद ने एक बार फिर हिंदुओं को निशाना बनाया है। विश्व हिंदू परिषद इसकी कठोर निंदा करता है। अब समय है कि पाकिस्तान और उसके कश्मीरी स्लीपर सेल के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई हो। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंका जाए और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए। यह देश अब और बर्दाश्त नहीं करेगा।”
प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहा, और यातायात व्यवस्था को नियंत्रित किया गया। स्थानीय लोगों ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई। यह प्रदर्शन देशव्यापी आंदोलन का हिस्सा था, जिसमें विहिप और बजरंग दल ने पहलगाम हमले के खिलाफ कई शहरों में प्रदर्शन किए।