*राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी विवेक शर्मा ने पहलगाम आतंकी हमले की घोर भर्त्सना की*
*राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी विवेक शर्मा ने पहलगाम आतंकी हमले की घोर भर्त्सना की*
समीर शर्मा/राजिम
राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी विवेक कुमार शर्मा ने कहा कि बहुत दुःखद समाचार है कि पहलगाम, (कश्मीर )में कायर आतंकवादियों ने निहत्थे पर्यटकों पर नाम पूछ-पूछ कर बेरहमी से हमला किया है। यह कायराना हरकत अत्यंत ही दुःखद, निंदनीय और हृदय विदारक है। मैं इसकी घोर भर्त्सना करता हूं।अभी तक ज्ञात सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 26 से अधिक पर्यटकों की निर्मम हत्या की सूचना है।
यह एक घोर अमानवीय और कायराना हरकत है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हम सभी निर्दोष मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और ईश्वर से सादर प्रार्थना करते हैं कि उनके परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें, व घटना में घायल लोगों का स्वास्थ्य जल्दी से जल्दी ठीक हो।
मैं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से सादर निवेदन करता हूं कि इसके लिए लश्करे ए तैयबा के संगठन (टी आर एफ) एवं ऐसे अन्य आतंकवादी संगठनों के विरुद्ध सख़्त से सख्त कार्यवाही करें।
अब समय आ गया है कि पूरा देश एकजुट होकर आतंकवाद के ख़िलाफ़ निर्णायक कदम उठाए।