पीपरछेड़ी विद्यालय में बेटियों का जलवा – परीक्षा परिणाम में रचा हैट्रिक रिकॉर्ड - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

पीपरछेड़ी विद्यालय में बेटियों का जलवा – परीक्षा परिणाम में रचा हैट्रिक रिकॉर्ड

 पीपरछेड़ी विद्यालय में बेटियों का जलवा – परीक्षा परिणाम में रचा हैट्रिक रिकॉर्ड



प्राचार्य बसंत त्रिवेदी ने कहा– “सफलता का चिराग परिश्रम से ही जलता है”


गरियाबंद

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपरछेड़ी, विकासखंड व जिला गरियाबंद में कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा परिणामों ने बेटियों की प्रतिभा का परचम लहरा दिया है। कक्षा 11वीं के ओवरऑल परिणाम में वाणिज्य संकाय की छात्रा पूजा ने 76.64% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कला संकाय के डिगेश्वर और वाणिज्य संकाय की लक्ष्मी ने 69% के साथ संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान हासिल किया। तृतीय स्थान 68.40% के साथ इशू (वाणिज्य) और पूर्वी देवांगन (जीवविज्ञान) को मिला। इस वर्ष कक्षा 11वीं का परिणाम 80.80% रहा, जो गत वर्ष की तुलना में 8.64% अधिक है।


वहीं, कक्षा 9वीं में भी बेटियों ने बाजी मारी। कु. मुन्नी यादव ने 81.33% अंक के साथ प्रथम, हितेश वस्त्रकार ने 80.17% के साथ द्वितीय और कु. दुर्गा विश्वकर्मा ने 63.33% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। हालांकि, इस कक्षा का कुल परीक्षा परिणाम 74.69% रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 3.44% कम है।


विद्यालय के युवा प्राचार्य श्री बसंत त्रिवेदी ने सभी सफल विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए प्रेरणादायक संदेश दिया – “सफलता का चिराग केवल परिश्रम से ही जलता है।”


कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित –

शाला समिति प्रमुख श्री खेदू राम यादव, पालक प्रतिनिधि जीवन लाल यादव, सरपंच श्रीमती लक्ष्मी दीवान, दीपेश दीवान, वरिष्ठ व्याख्याता के.आर. साहू, दिनेश निर्मलकर, विरेंद्र सिन्हा, डॉ. ओम प्रकाश वर्मा, मंच संचालक दीपक गवली, व्यायाम शिक्षक सूरज महाडिक, व अन्य शिक्षकगण एवं पालकगण शामिल रहे।


कार्यक्रम का समापन के.आर. साहू के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जहां उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया –

“कोशिश अंतिम क्षण तक करनी चाहिए, सफलता मिले या नहीं, अनुभव ज़रूर मिलेगा।”

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads