*बाउंड्रीवाल के पास छत्तीस घंटे बाद मिला श्रमिक का शव*
*बाउंड्रीवाल के पास छत्तीस घंटे बाद मिला श्रमिक का शव*
*शनिवार की सुबह निकला था ड्यूटी को*
सुरेंद्र जैन/धरसीवां
औद्योगिक क्षेत्र उरला स्थित हीरा ग्रुप की एक फेक्ट्री की बाउंड्री के पीछे रविवार की शाम एक श्रमिक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई मृतक शनिवार की सुबह रोजाना की तरह फेक्ट्री में ड्यूटी करने को घर से निकला था लेकिन शाम को वापस नहीं आया था ।
जानकारी के मुताबिक मृतक अमरूद निषाद पिता मोहन निषाद उरला के शिशु मानस भवन के पास अछोली का निवासी था और लंबे समय से फेक्ट्री में काम करता था
रोजाना की तरह वह शनिवार सुबह भी घर से फेक्ट्री में काम करने गया था लेकिन शाम को घर वापस नहीं आया तब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की और पुलिस थाना में आवेदन भी दिया
रविवार की शाम हीरा ग्रुप की एक फैक्ट्री के पीछे बाउण्ड्री वाल के पास उक्त श्रमिक मृत मिला उरला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामा तैयार कर पोस्ट मार्डम को भेज दिया है टी आई बीएल चंद्राकर ने बताया कि मृतक घर से कल यानी शनिवार सुबह ड्यूटी को निकला था और लगभग 36 घंटे बाद रविवार की शाम उसका शव मिला है पोस्ट मार्डम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।