क्षेत्रीय खबरें
*परसदा के बच्चों ने किया वृक्षारोपण कार्य*
الجمعة، 6 يونيو 2025
Edit
*परसदा के बच्चों ने किया वृक्षारोपण कार्य*
परसदा/नवापारा
*5 जून पर्यावरण दिवस के पावन पर्व पर अभनपुर विकासखंड के ग्राम-परसदा में छोटे तालाब के किनारे नन्हे बच्चों ने वृक्षारोपण कार्य किया
शिक्षक दुष्यंत वर्मा के मार्गदर्शन में ये बच्चे वृक्षों को जीवन का आधार मानते हुए सात पौधों का रोपण किया विभूति वर्मा, मानसी साहू, तान्या तारक, तनु साहू, लावण्या साहू, सूर्यकांत वर्मा, योगेंद्र साहू इन सभी बच्चों ने पीपल, जामुन ,नीम ,बरगद, बेल, आदि फलदार एवं छायादार पौधों लगाये एवं साथ ही पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए तार जाली सुरक्षित किया सरपंच रमेश वर्मा एवं उपसरपंच श्रीमती तारिणी साहू ने इन बच्चों के इस साहसिक कार्य की सराहना की
Previous article
Next article



