आँचलिक खबरे
आंचलिक खबरे
राजिम विधायक के जन्मदिवस पर निवास स्थान जाकर जिला पंचायत के पूर्व सदस्य ने दिए बधाई
الاثنين، 9 يونيو 2025
Edit
राजिम विधायक के जन्मदिवस पर निवास स्थान जाकर जिला पंचायत के पूर्व सदस्य ने दिए बधाई
नवापारा -राजिम
राजिम विधायक रोहित साहू के जन्मदिवस पर सुबह से ही उनके निवास पर क्षेत्र के लोगो द्वारा बधाई देने भीड़ उमड़ी हैं,
राजिम विधायक के उदारचित स्वभाव के कारण व उनके क्षेत्र मे कार्य के चलते लोग बहुत खुश हैं साथ ही सरकार की लोग हित कार्य पर विधायक द्वारा समूचे क्षेत्र मे विकास की दिशा तीव्रगति से चल रहे हैं।
राजिम विधायक रोहित साहू को रायपुर जिला पंचायत के पूर्व सदस्य रानी केजू पटेल द्वारा निवास स्थान मे पहुंचकर गुलदस्ता भेट कर जन्मदिवस की बधाई दिये।
Previous article
Next article

