शनिवार, 23 अगस्त 2025
Edit
*पोरा तिहार*
* आज दिनांक 23/8/2025 को सक्षम दिव्यांग आवासीय विद्यालय राजिम जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ में पोरा तिहार के उपलक्ष्य में स्कूल के बच्चो द्वारा विभिन्न गतिविधियां की गई जिसमें आज हमर संस्कृति अउ लोक पर्व परंपरा के प्रतीक पोरा तिहार के शुभ अवसर पर चुकी पौना बैल नन्दी जैसे बहुत से कला कृति मिट्टी द्वारा बच्चो ने अपने नन्हे हाथों से मिट्टी के बने खिलौने बड़े मजे से बनाए आज हमारा आवासीय विद्यालय पोरा तिहार बड़े धूम धाम से मनाया इस कार्यक्रम में स्कूल प्रधान पाठक उमेश्वरी ने सबको बधाई देते हुए कहा आप जम्मो भाई बाहिनी मन ल पोरा तिहार के गाड़ा-गाड़ा बधई अउ शुभकामना। जय छत्तीसगढ़ इस शुभ अवसर पर स्कूल परिवार विशेष शिक्षक सुधा साहू,ढालेंद्र मानिकपुरी, कमल कांत , अनिल मानिकपुरी,संजय शुक्ला उपस्थित रहे।*
Previous article
Next article