समस्या पर नहीं समाधान पर ध्यान दीजिए_ बीईओ शर्मा
बोर्ड परीक्षा परिणाम एवं मासिक मूल्यांकन परिणाम पर समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
समस्या पर नहीं समाधान पर ध्यान दीजिए_ बीईओ शर्मा
आरंग
जिला कलेक्टर रायपुर डॉ गौरव कुमार सिंह व जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर हिमांशु भारतीय के निर्देशानुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने बोर्ड परीक्षा सत्र 2024_ 25 के परीक्षा परिणाम एवं मासिक मूल्यांकन जुलाई के परीक्षा परिणाम पर विकास खंड के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी प्राचार्य की बैठक शासकीय अरुंधती देवी उत्कृष्ट विद्यालय के शैक्षिक हाल में आयोजित की इस अवसर पर उपस्थित प्राचार्य गण ने बीते सत्र के परीक्षा परिणाम प्रस्तुत करते हुए जारी सत्र की विषय वार कार्य योजना प्रस्तुत की एवं माह जुलाई मासिक आकलन के परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने सभी प्राचार्य एवं प्रतिनिधि गण को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी विषय एवं सभी विद्यार्थी महत्वपूर्ण है जिन पर फोकस किया जाना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि समस्या नहीं समाधान पर ध्यान दीजिए एवं जिला कलेक्टर रायपुर के निर्देशों को स्पष्ट करते हुए ऑपरेशन उत्कर्ष पर कहा कि शासन के शैक्षिक कैलेंडर, सिलेबस एवं मासिक मूल्यांकन के आधार पर अध्यापन कार्य निर्धारित करें एवं कमजोर बच्चों के ऊपर विशेष ध्यान देते हुए बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट शत प्रतिशत लाने के लिए अधिकतम प्रयास निश्चित किया जाना चाहिए उन्होंने इसके लिए डेली प्रश्न, वीकली टेस्ट एवं चर्चा, मोटिवेशनल प्रयास, एवं सतत अभ्यास तथा बेहतर समय का नियोजन करवाने पर जोर दिया एवं कहा कि विद्यार्थियों को कॉम्पिटिशन एग्जाम कैसे पीएटी, पीईटी, नीट, जेईई आदि का ज्ञान देते हुए उन्हें इस दिशा में तैयार भी करें साथ ही इस अवसर पर रेड क्रॉस की सदस्यता का आह्वान किया गया जिसमें प्राचार्य गण माणिक लाल मिश्रा, दिलीप राहंगडाले ,सत्यदेव वर्मा, राज्यश्री गुप्ता, अनीता कुंती लकड़ा ,आरपी चंद्राकर ,अर्जुन राम कन्नौजे ,भारती श्रीवास , सरोजिनी केरकेट्टा ,सरोजिनी तिग्गा आदि ने आजीवन सदस्यता ग्रहण की एवं प्राचार्य गण ने आश्वस्त किया कि विद्यालय के व्याख्याता गण भी इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग देंगे इस अवसर पर भानु प्रताप डहरिया, चंदूलाल साहू,नितेश पांडे ,सुरेंद्र कुमार, लायक सिंह डहरिया , स्मिता करदले, डॉ लता चंदेल,विभोर शर्मा, हरीश शर्मा,हरीश दास एवं महेश अग्रवाल, विकास पाठक,अभिषेक तिवारी,अरविंद वैष्णव आदि की उपस्थिति रही।