सीसीआई मांढर संघर्ष समिति (गैर राजनीतिक) का गठन कर संघर्ष का ऐलान
सीसीआई मांढर संघर्ष समिति (गैर राजनीतिक) का गठन कर संघर्ष का ऐलान
सुरेन्द्र जैन,धरसीवां
कांग्रेस सेवादल जिला रायपुर की नई पहल सीसीआई मांढर इकाई को पुनः चालू (पुनरुत्थान) करने के लिए सीसीआई मांढर संघर्ष समिति (गैर राजनीतिक) का गठन कर संघर्ष का ऐलान
देखे वीडियो
मनहरण लाल वर्मा ने बताया कि सीमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया भारत सरकार का एक उपक्रम है छत्तीसगढ़ में इसके अंतर्गत सीसीआई मांढर प्लांट शुरू किया गया जो पिछले 24 वर्षों से बंद है इसको चालू करने के लिए या अन्य उपयोग के लिए कोई पहल नहीं किया गया है जिसके कारण यहां पर लगे हुए मशीन जंग लग गए हैं खराब हो रहे हैं तथा इसके लिए आरक्षित 900 एकड़ मैं कारखाना,टाउनशिप भवन ,अस्पताल, स्कूल आदि जर्जर हो चुके हैं वर्तमान में आम जनता को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है इसके चुना पत्थर की खदान गांव मटिया ,पथरी में फैले लगभग 700 एकड जमीन किसी तरह की कोई उपयोग नहीं हो रहा है युवाओं को कोई रोजगार नहीं मिल पा रहा है जबकि देश में कई सरकारी उपक्रम जो कि चालू अवस्था में है लाभ कमा रहे हैं जिसका निजीकरण किया जा रहा है जबकि वर्षो से बंद पड़े लगभग हजार करोड़ के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम को चालू करने के लिए केंद्र सरकार कोई पहल नहीं कर रहे हैं यह सरकारी संपत्ति खराब हो रहे हैं जिससे आसपास के ग्रामीण युवाओं को रोजगार भी नहीं मिल पा रहा है उपरोक्त सभी बातों पर चर्चा कर संघर्ष की रूपरेखा तय करने आज बैठक सीसीआई मांढर, कारखाना मेन गेट के सामने रखा गया था बैठक में तय किया गया कि इस कारखाने को शुरू करवाने के लिए पहल किया जाएगा किसी कारण से चालू नहीं हो पाएगा तो इसको निजी करण कर सरकारी संपत्ति को बर्बाद होने से बचा कर कारखाने को पूरा चालू करने आग्रह किया गया जाएगा जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके आसपास स्वरोजगार के माध्यम से छोटे-छोटे व्यवसाय कर युवाओं को जोड़ा जाए अथवा कुछ भी नहीं करने पर उपरोक्त जमीन को जिसकी जमीन था उन किसानों को पुनः वापस करने के लिए आंदोलन किया जाएगा जिसके लिए संघर्ष समिति का गठन किया गया इसके माध्यम से हस्ताक्षर अभियान चलाकर स्थानीय सांसद महोदय को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा जाएगा तत्पश्चात पोस्ट कार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय को उक्त बातें संज्ञान में लाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को पोस्टकार्ड भेजा जाएगा सीसीआई मांढर संघर्ष समिति के बैठक में आज मनहरण लाल वर्मा,डोमन वर्मा,मनोज वर्मा,जागेश्वर प्रसाद वर्मा,मनीष वर्मा, गैंदलाल,सरल वर्मा, निखिल वर्मा, पंकज वर्मा, चीनू साहू ,आदित्य वर्मा, घनश्याम वर्मा, परदेशी राम वर्मा ,हरि शंकर वर्मा, इकबाल खान, मुकेश वर्मा और बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित थे ।