बाबा गुरु घासीदास जी के सात वचनों को पालन करने का दिया संदेश - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

बाबा गुरु घासीदास जी के सात वचनों को पालन करने का दिया संदेश

 बाबा गुरु घासीदास जी के सात वचनों को पालन करने का दिया संदेश 



गरियाबंद

जिला पंचायत सदस्य के गृह ग्राम पिपरछेड़ी में बाबा गुरु घासीदास जी का जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ सतनामी समाज के द्वारा आयोजित किया। जिसमें मुख्य अतिथि रोहित साहू सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद अध्यक्षता पुष्पा जगन्नाथ साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर विशेष अतिथि के रूप में नीरा साहू जनपद सदस्य फिंगेश्वर, सुंदर साहू सरपंच सेम्हरतरा, नीरा बाई ध्रुव उपसरपंच,श्यामा रात्रे पंच, मंशा राम साहू अध्यक्ष ग्राम विकास समिति, खम्हन साहू सचिव थे। जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा बाबा गुरु घासीदास जी के पूजा अर्चना कर पालो चढ़ाया गया और समाज को संबोधित करते हुए रोहित साहू ने कहा बाबा गुरु घासीदास जी के सात वचनों को पालन करने का संदेश दिया तथा समाजिक बुराइयों का परित्याग करते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। सतनामी समाज के द्वारा पंथी नृत्य एवं ताम्र प्रकाश बांधे का मंगल भजन एवं रात्रि कालीन हरीश साहू का नवा बिहान लोक कला मंच का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम  में सुजीत बंजारे अध्यक्ष सतनामी समाज, परमानंद सोनवानी सचिव, लोकनाथ रात्रे, लखन रात्रे, विश्वनाथ रात्रे, ठाकुर राम धृतलहरे, द्वारिका सोनवानी, गुरुचरण सोनवानी, गोविंद सोनवानी, नंदकुमार धृतलहरे,महेश धृतलहरे,सूरज रात्रे, गोकुल रात्रे आईटीआई प्रदेश अध्यक्ष सतनामी समाज,किसलाल साहू, अर्जून साहू, किशोर साहू, प्रकाश साहू,सत्तू तेली,उत्तम, साहू,संतू साहू, एवं समस्त पंच व समस्त ग्रामवासि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन नरेश साहू ने किया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads