00 वार्ड क्रमांक 12 के कांग्रेस पार्षद ने भी ली बीजेपी की सदस्यता। - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

00 वार्ड क्रमांक 12 के कांग्रेस पार्षद ने भी ली बीजेपी की सदस्यता।

 00 दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का धरसींवा मंडल द्वारा शुभारम्भ




00 वार्ड क्रमांक 12 के कांग्रेस पार्षद ने भी ली बीजेपी की सदस्यता।



सुरेन्द्र जैन/धरसींवा 

भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन आज दिनांक 21/12/2020 से 22/12/2020 तक नगरपंचायत कूंरा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल प्रांगण में  प्रारंभ हुआ । संगठन की नींव को और मजबूत बनाने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है इसमें प्रथम दिवस के प्रथम सत्र उद्घाटन एवं दीप प्रज्वलित कर संजय श्रीवास्तव जी द्धारा किया गया । जिसमें भाजपा के इतिहास एवं विकास सम्बंधित जानकारी कार्यकर्ताओं को प्रदान की गई । प्रशिक्षण के द्धितीय सत्र में गुलाब टिकरिहा पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष द्धारा हमारी कार्य पद्धती एवं संगठन सरंचना में हमारी भूमिका में प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण के तृतीय सत्र में सच्चिदानंद उपासने जी द्धारा हमारा विचार एवं हमारा परिवार पर प्रशिक्षण दिया गया । पंचम सत्र में दीपक बैस जी द्धारा आज के भारत की वैचारिक मुख्य धारा हमारी विचार धारा पर प्रशिक्षण दिया गया । षष्टम सत्र में राम पंजवानी जी द्धारा 2014 के बाद भारत की राजनीति में बदलाव भारतीय जनता पार्टी एवं हमारा दायित्व पर प्रशिक्षण दिया गया । उक्त कार्यक्रम में मुख्य बात कांग्रेस पार्षद संतोष साहू  वार्ड क्रमांक 12 भाजपा की रीतिनीतियों से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश किया .उक्त अवसर पर माननीय संजय श्रीवास्तव जी द्धारा प्राथमिक सदस्यता फार्म भरकर शपथ दिलाई उक्त कार्यक्रम के अवसर पर माननीय देव जी भाई पटेल जी पूर्व विधायक धरसींवा , दिलेन्द्र बंछोर जी पूर्व जिला पंचायत सदस्य , महेश नायक  , मंडल अध्यक्ष के के वर्मा , राकेश यादव  जिला पंचायत सदस्य , भूपेन्द्र कसार जनपद सदस्य धरसीवां , कौशल साहू , पुरूषोत्तम यादव महामंत्री , लीला ललीत साहू पूर्व जनपद सदस्य धरसीवां , दिनेश अग्रवाल , सहित नगर पंचायत कुंरा के सभी पार्षद गण ग्राम पंचायत सरपंचगण मंडल के सभी सक्रिय कार्यकर्ता महिला मोर्चा के पदाधिकारी गण सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे.



00 कांग्रेस पार्षद ने भी ली सदस्यता

 नगर पंचायत कुंरा में कुल 15 वार्ड है जिसमे से 8 सीट कांग्रेस की और  भाजपा की 7 सीट थी। अंत मे पार्षद द्वारा नगर अध्यक्ष चुनना था और कांग्रेस के ही अध्यक्ष बने थे लेकिन अब एक कांग्रेस पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए है , कूंरा नगर के लोगो के मन मे एक ही सवाल है कि आगे क्या होगा नगर पंचायत कुंरा में काँग्रेस से ही अध्यक्ष रहेंगे या फिर और कुछ। संतोष साहू वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद थे साहू अपने पार्टी से नाखुश थे। वह पहले से ही अपने पार्टी से नाखुश होते हुए दुखी जाहिर की थी। अंत मे आज उन्होंने बीजेपी में सदस्यता ग्रहण कर ली। 

नगरपंचायत कूंरा वार्ड 12 के पार्षद संतोष साहू से भाजपा में शामिल होने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं पार्टी से दो मांग रखा था पहला उपाध्यक्ष हटाने एवं दूसरा वार्ड के रहवासियों को मकान पट्टा दिलवाने ये दोनों कार्य नही होने की स्थिति में मैं पार्टी से अपने आप को परेशान महसूस करते हुए भाजपा पार्टी में अपना सदस्यता ग्रहण कर लिया हूं ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads