*नए ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर विद्युत विभाग को सौंपा ज्ञापन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*नए ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर विद्युत विभाग को सौंपा ज्ञापन*

 *नए ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर विद्युत विभाग को सौंपा ज्ञापन*



    राजिम 

 क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों बरोंडा,श्यामनगर,धुमा,लफंदी,पथर्रा,कुम्हि,कुरुसकेरा बेलटुकरी जैसे विभिन्न गांवों में अटल ज्योति योजना के तहत लगाए गए विद्युत ट्रांसफार्मर के खराब होने के कारण क्षेत्रवासियों व किसानों को हो रही दिक्कतों को लेकर भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू के नेतृत्व में राजिम स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंच कर कनिष्ठ यंत्री को ज्ञापन सौंपा की क्षेत्र में अब रबी फसल की तैयारियों ने जोर पकड़ने लगी है ऐसी स्थिति में खराब विद्युत ट्रांसफार्मर के भरोसे सिंचाई कर पाना मुश्किल होगा और अंततोगत्वा किसानों को ही इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने आवश्यकता अनुरूप विभाग से यथाशीघ्र खराब ट्रांसफार्मर की जगह नया ट्रांसफार्मर व टूटे हुए विद्युत पोल को अतिशीघ्र नया लगाने की मांग की और तीन दिनों के भीतर व्यवस्था नहीं सुधरी तो किसानों के हित में विद्युत कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी भी थी। उन्होंने बताया कि अभी खेतों में किसी भी तरह से सिंचाई के लिए पानी चला गया तो तत्काल नया ट्रांसफार्मर खेतों में जाकर लगाना मुश्किल होगा। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, राजिम सोसायटी संचालक भीम साहू,प्रकाश वर्मा,लिकेश्वर साहू,चन्द्रहास साहू,जितेन्द्र साहू,अशोक साहू,हेमंत साहू,घनश्याम साहू,धनेश साहू वीरेंद्र कुमार, प्रेमलाल आदि कृषकगण उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads