महामंत्री नेहरू साहू ने दिया धरना
महामंत्री नेहरू साहू ने दिया धरना
अभनपुर
प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू साहू ने घर के दरवाजे में बैठकर पश्चिम बंगाल के ममता सरकार के विरोध में नारे की तख्ती लेकर धरना दिया। श्री नेहरू साहू ने कहा पश्चिम बंगाल में हो रहे अनाचार, भाजपा कार्यालय में आग लगाना , कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट एवं हत्या जैसे घटनाओं का घोर निंदा किया। गुरु रविंद्र नाथ टैगोर की धरती पश्चिम बंगाल में टीएमसी के गुंडों के द्वारा अशांति, आगजनी एवं अमानवीय कृत्य ओझी राजनीति करने वाले ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा। जो कुछ हो रहा है ममता सरकार के इशारों में हो रहा है ।ममता की निर्ममता जनता सहित भाजपा कार्यकर्ता झेल रहे हैं ।छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस विषम परिस्थिति में पश्चिम बंगाल के संघर्षशील कार्यकर्ताओं के साथ खड़े हैं । नंदीग्राम से अपनी हार का शिकस्त ममता बनर्जी बर्दाश्त नहीं कर रही है।इस प्रकार की अमानवीय कृत्य पश्चिम बंगाल में घटित हो रहा है जोकि तानाशाही व्यवस्था को दर्शाता है।