*वादा निभाओ रैली निकालकर फेडरेशन ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन...!* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*वादा निभाओ रैली निकालकर फेडरेशन ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन...!*

 *वादा निभाओ रैली निकालकर फेडरेशन ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन...!*



*आरंग...*


*छत्तीसगढ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय इकाई के आह्वान पर एवं जिला ईकाई के निर्देशानुसार छत्तीसगढ के कर्मचारी-अधिकारीगण  विधान सभा चुनाव के पूर्व मोदी की गारंटी के रूप जारी घोषणा पत्र में सरकार द्वारा किए गए वादे के अनुरूप राज्य के कर्मचारी-अधिकारी एवं पेंशनरों को केंद्र के समान देय दिनांक से महंगाई भत्ता प्रदान करने, पूर्व के लंबित महंगाई भत्ते की एरियर्स राशि को जी.पी.एफ. खाते में समायोजित करने, समस्त कर्मचारी-अधिकारियों को  सेवाकाल के दौरान चार स्तरीय समयमान वेतनमान प्रदान करने, वर्तमान में लंबित दो प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रदान करने सहित अपने ग्यारह सूत्रीय लंबित मांगो को लेकर चरणबद्ध आंदोलन का आगाज कर दिए हैं।*



*छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा ने बताया कि शासन की ओर से कर्मचारियों के प्रति की जा रही वादा खिलाफी से आक्रोशित कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन आरंग इकाई के बैनर तले फेडरेशन के संयोजक माणिक लाल मिश्रा के नेतृत्व में क्रांतिकारी नारे एवं वादा निभाओ रैली निकाल कर अनुविभागीय अधिकारी आरंग श्री पुष्पेंद्र शर्मा को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय एवं मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन सौंपा।*


*फेडरेशन के संयोजक मानिक लाल मिश्रा ने बताया कि अगर शासन हमारी नैतिक व जायज मांगो को समय पर पूरा नही करती है तो हम आगामी 22 अगस्त को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर धरना-प्रदर्शन हेतु बाध्य होंगे जिसकी समस्त जवाब देही शासन-प्रशासन की होगी।*


*अनुविभागीय अधिकारी आरंग को ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ लिपिक संघ के अध्यक्ष केशव डहरिया, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी पेंशनर एशोसियेशन के अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद पनका, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश दीवान, छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्ष रामकुमार सिन्हा, ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद वैष्णव, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ से तहसील अध्यक्ष भूखन चंद्राकर, विकास खंड अध्यक्ष विजय चंद्राकर, प्रफुल्ल मांझी, धनंजय साहू, छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ से डी के. राहंगडाले, इंद्रजीत बिद, एस. के. ऊपरडे, भारत भूषण वर्मा, पेमल लाल साहू, शैलेंद्र कुमार शुक्ला, के.पी. गोस्वामी, एन.के. गिलहरे, अश्वनी साहू, दयालु भारद्वाज, खिलानंद साहू, नीता शर्मा, रानी कुर्रे, जितेश्वर देवांगन, थानसिंह चंद्राकर, राजस्व विभाग से राजकुमार साहू, राजस्व पटवारी संघ के अध्यक्ष बद्रीप्रसाद टंडन, सुनील कुमार मिश्रा, मनोज मुछावर, पटवारी संघ के सचिव राहुल जोशी, स्वास्थ्य संयोजक संघ अध्यक्ष धनेश कुमार बघेल आदि की उपस्थिति रहें।*



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads