अवैध शराब ले जाते युवक गिरफ्तार
अवैध शराब ले जाते युवक गिरफ्तार
सुरेन्द्र जैन/धरसीवां
तिल्दा नेवरा पुलिस ने अपराध क्र 231/21 धारा-34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत एक आरोपी को अवैध शराब ले जाते गिरफ्तार किया है।
तिल्दा नेवरा टीआई शरद चंद्रा ने बताया कि आरोपी राजू साहू पिता स्व.गुहा राम साहू उम्र 40 साल निवासी वार्ड क्र.11 सिलयारी थाना धरसींवा जिला-रायपुर को 30 पौवा देशी मदिरा शराब के साथ गिरफ्तार किया है जिसमे कुल मात्रा 5 लीटर 400 मि.ली.कीमती शराब पाई गई जिसकी कीमत 2700 रुपये है इसके अलावा अवैध शराब ले जाने में उपयोग की जा रही मोटरसाइकिल स्पेण्डर प्लस क्रमांक CG 04 CE 8476 किमती 20,700/-₹ कुल जुमला कीमती 22700/- रूपये को भी जप्त किया।
*विवरण:-*
श्रीमान उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री अजय यादव के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री तारकेश्वर पटेल, उप पुलिस अधीक्षक महोदया (मुख्यालय) श्रीमती कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में तिल्दा थाना क्षेत्र में अवैध, जुआ, सट्टा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में दिनांक 13/07/2021 को मुखबिर सूचना पर रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी राजू साहू के कब्जा से घटनास्थल रेल्वे लाईन किनारे कच्ची मार्ग ग्राम बैकुण्ठ में मोटरसाइकिल स्पेण्डर प्लस क्रमांक CG 04 CE 8476 व इसी मोटरसाइकिल के पीछे बांधे हुए सफेद प्लास्टिक बोरी में रखा 30 पौवा देशी मदिरा मशाला कुल मात्रा 5.400 मि.ली. कीमती करीब 2700/₹ को जप्त करने में तिल्दा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।आरोपी राजू साहू पिता स्व.गुहाराम उम्र 40 साल साकिन वार्ड क्र.11 सिलयारी थाना धरसींवा जिला-रायपुर के विरुद्ध अपराध धारा-34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही निरीक्षक शरद चन्द्रा थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा के निर्देशन पर सहायक उप निरीक्षक शंकर लाल वर्मा प्रधान आरक्षक अनुसुईया त्रिपाठी ,हिरेन्द्र वर्मा, आरक्षक केशव राठौर ,गोपी कुंभकार, विजय वर्मा द्वारा की गई है।

