श्रमजीवी पत्रकार संघ के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष का परिवार भी हुआ बीमार,प्रशादी के बाद पूरा गांव उल्टी दस्त बुखार की चपेट में,सूचना मिलते ही कलेक्टर पहुचे जायजा लेने
श्रमजीवी पत्रकार संघ के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष का परिवार भी हुआ बीमार,प्रशादी के बाद पूरा गांव उल्टी दस्त बुखार की चपेट में,सूचना मिलते ही कलेक्टर पहुचे जायजा लेने
सुरेन्द्र जैन/धरसीवां
धरसीवां के समीप तिल्दा ब्लॉक के सगुनी गांव में रथयात्रा के धार्मिक आयोजन के उपरांत प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्रामीणो प्रशाद लिया लेकिन कुछ समय बाद ही उन्हें उल्टी दस्त व बुखार आने लगा एक एक कर लगभग पूरा गांव ही चपेट में आ गया सूचना मिलते ही बुधवार दोपहर कलेक्टर रायपुर स्थिति का जायजा लेने धरसीवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचे इसके बाद पीड़ित गांव सगुनी की तरफ रवाना हो गए।
*श्रमजीवी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष का परिवार भी हुआ बीमार*
ग्राम सगुनी खैरकूट में लगभग पूरा गांव ही उल्टी दस्त बुखार की चपेट में है श्रमजीवी पत्रकार संघ के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा का पूरा परिवार भी बीमारी की चपेट में आ गया है उन्होंने बीमारी से जूझते हुए भी तत्काल जिला प्रशासन को सूचना दी इसके बाद चिकित्सा दल की टीम गांव में पहुची ओर उपचार शुरू किया
सगुनी के शासकीय भवन में चिकित्सकों ने कैंप लगाया है जहां वह ग्रामीणो का उपचार कर रहे हैं ।
*हर साल होता है आयोजन लेकिन ऐंसा पहली बार हुआ आ रही साजिस की बू*
तिल्दा ब्लॉक के बरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेंद्र वर्मा का कहना है कि गांव में प्राचीन श्री राम मंदिर है जहां प्रतिवर्ष श्री जगन्नाथ रथयात्रा पर आयोजन होता है और ग्रामीण प्रशादी लेकर घर आते हैं लेकिन कभी ऐंसी घटना नही हुई जैंसी इस साल हुई प्रशादी लेकर घरों को वापस आये ग्रामीण अचानक बीमार होने लगे उन्हे उल्टी दस्त बुखार होने लगा गांव में घर घर जब सभी को उल्टी दस्त बुखार की शिकायत हुई तो उन्होंने तुरन्त जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को सूचित किया जिस पर मंगलबार से ही चिकित्सा दल गाँव पहुचा ओर इलाज शुरू किया
देवेंद्र वर्मा ने इंसमे किसी की कोई साजिस होने से भी इंकार निहि किया है इसलिए प्रशासन को प्रशाद की जांच कर सत्य का पता लगाना होगा।
*कलेक्टर ने लिया स्थिति का जायजा*
सूचना मिलते ही रायपुर कलेक्टर बुधबार की दोपहर धरसीवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचे यहां सगुनी के कुल 29 पीड़ितों को भर्ती किया गया है एवं 2 गंभीर को रायपुर भेजा गया है सगुनी तिल्दा ब्लॉक में होने से तिल्दा ब्लॉक का चिकित्सा दल भी गांव में उपचार कर रहा है।
धरसीवां सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में चिकित्सकों से चर्चा व मरीजों का हाल जानने के बाद कलेक्टर सगुनी गांव के लिए रवाना हो गए।


