आंचलिक खबर
राष्ट्रीय एकता दिवस पर रेडक्रास ने लिया शपथ ग्रहण
الأحد، 31 أكتوبر 2021
Edit
राष्ट्रीय एकता दिवस पर रेडक्रास ने लिया शपथ ग्रहण
राजेंद्र साहू/मगरलोड
इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा धमतरी के जिला संगठक डॉक्टर शैलेंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देशन में रेडक्रॉस ब्लॉक काउंसलर अवध राम साहू के द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ग्रहण कराया गया l जिसमें राष्ट्र की एकता अखंडता को बनाए रखने, अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने, अपने देश की एकता की भावना को लोगों तक पहुंचाने, सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों को संभव बनाने, उनके जन्मदिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ग्रहण किया गया l जिसमें वॉलिंटियर देवनारायण निषाद, प्रेम लाल निषाद, गौतम, पुरुषोत्तम , लोकेश यादव, याद राम साहू, गजेंद्र ,बलदेव ने शपथ ग्रहण करते हुए संकल्प लिया l
Previous article
Next article