राजिम रेस्टहाउस में आयरन लेडी श्री मति इंदिरागांधी के पुण्य तिथि और महापुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को रक्त दान कर मनाया - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

राजिम रेस्टहाउस में आयरन लेडी श्री मति इंदिरागांधी के पुण्य तिथि और महापुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को रक्त दान कर मनाया

 राजिम रेस्टहाउस में आयरन लेडी श्री मति इंदिरागांधी के पुण्य तिथि और महापुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को रक्त दान कर मनाया 



राजिम

प्रदेश महिला कांग्रेस के निर्देश और प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री वर्तमान विधायक अमितेष शुक्ल के मार्गदर्शन में जिला महिला कांग्रेस केमेटि द्वारा राजिम रेस्टहाउस में आयरन लेडी श्री मति इंदिरागांधी के पुण्य तिथि और महापुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को रक्त दान कर मनाया गया जिसमें महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद्मा दुबे ने कहा कि इंदिरा गांधी जी कहती थी कि मेरे मरने के बाद मेरे खून का एक एक कतरा मेरे देश के काम आयेगा  उनके इस कथन को सार्थक करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर उनके पद चीन्हों पर चलने की शपथ ली और रक्त दान किया इस महादान में मुख्य रूप से उपस्थित रहें जिला महामंत्री मनीष दुबे जनपद पंचायत फिंगेश्वर के उपाध्यक्ष योगेश साहू जिला महासचिव प्रीति पाण्डे डॉ रमेश साहू ब्लाक महासचिव दुर्गा सोनी सेवा दल जिला अध्यक्ष मंजू निषाद त्रिवेणी नाग डिगेश्वर पटेल रोली शर्मा हिलेश साहू तेजसिंह खुमेश निषाद वेदप्रकाश साहू उमाशंकर मनीष टेकेश्वर सूर्या पटेल  मिथलेश पटेल ओम सोनकर आदि युवाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और इंदिरा जी और सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हए 20 यूनिट ब्लड डोनेट किया गरियाबंद जिले के कार्यकर्ताओं ने इस तरह इन दोनों महान विभूतियों को याद किया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads