*ब्रह्माकुमारीज संस्थान मण्डला के द्वारा शिक्षक दिवस पर किया गया कार्यक्रम*
*ब्रह्माकुमारीज संस्थान मण्डला के द्वारा शिक्षक दिवस पर किया गया कार्यक्रम*
मण्डला
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मण्डला के द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर शिक्षकों के लिए कार्यक्रम रखा गया। यह कार्यक्रम बस स्टैंड के पीछे स्थित मंडला जिले के मुख्य सेवाकेंद्र "विश्व शांति भवन" में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मण्डला क्षैत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, सुभाष वार्ड सेवाकेंद्र संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी,गर्ल्स कॉलेज प्राचार्य भ्राता डॉ. प्रो. शरद नारायण खरे, शिक्षिका बहन कल्पना पांडेय, भ्राता डॉ हेमंत कुमार श्रीवास्तव, भ्राता जितेंद्र श्रीवास्तव एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी ने सभी मंचासीन अतिथियों और शिक्षकों का तिलक लगाकर और गुलदस्ते से स्वागत किया।
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रेष्ठ समाज के निर्माण में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है। हम सभी के लिए सौभाग्य और खुशी की बात है कि सर्व मनुष्यात्माओं के परम शिक्षक परमपिता परमात्मा शिव इस धरा पर आकर सत्य ईश्वरीय ज्ञान और मूल्यों की शिक्षा दे रहे हैं। परम शिक्षक द्वारा वर्तमान समय में दिया जा रहा
आध्यात्मिक ज्ञान मनुष्य की अंतरात्मा में व्याप्त अज्ञानता के अंधकार को समाप्त करके आंतरिक रूप से प्रकाशित कर रहा है। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय भी पूरे विश्व के लिए विद्यालय है, जहां स्वयं परम शिक्षक भगवान के द्वारा पढ़ाया जाता है।
डॉ. प्रो. शरद नारायण खरे ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि शिक्षक हमारे जीवन का सर्वांगीण विकास करता है।
इसके बाद सभी शिक्षक को अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया गया। सभी शिक्षक इस कार्यक्रम से बहुत खुश हुए।