रावड मे अनंत चौदस पर ग्रामीणों द्वारा अनोखा पूजा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

रावड मे अनंत चौदस पर ग्रामीणों द्वारा अनोखा पूजा

 रावड मे  अनंत चौदस  पर ग्रामीणों द्वारा अनोखा पूजा 




राजिम 

समीपस्थ ग्राम रावड़ मे  वर्षो से चला आ रहा आस्था आज देखने को मिला जो ग्रामीणों द्वारा  नंदी को सजाकर साथ ही दूध की धार लगातार बहाते हुए ग्राम के बस्ती मे स्थापित हनुमान मंदिर से पूरा ग्राम भ्रमण कर गोविन्द गणेश  मंदिर मे पूजा अर्चना कर समाप्ति करते साथ ही हनुमान मंदिर मे अखंड पाठ कर पूजा किया गया जो इस धार्मिक कार्यक्रम पर ग्राम मे कामकाज बंद रहा उक्त वर्षो से चलते परंपरा पर ग्राम के सरपंच, पंच व ग्रामीण उपस्थित रहे।





ग्रामीण हरिशंकर यादव ने बताया कि पूर्वजो के कहे अनुसार बताया कि एक संत रहा करते थे गोविन्द दास महराज पहले गांव मे अचानक लोगो मे बीमारी से  साथ ही पशुओमे बीमारी से बहुत मरतेथे जिसको देखते कोई भी त्यौहार पर   बलि न देने कहा गया था साथ ही वह सिद्ध पुरुष के कहे जाने वाला परंपरा आज भी लोग सामूहिक रूप से मनाते आ रहे है जो आज ग्राम मे देखने को मिला।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads