संभाग स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह कौंदकेरा में पहुचेंगे दिग्गज विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन
संभाग स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह कौंदकेरा में पहुचेंगे दिग्गज विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन
राजिम
त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम,के तत्वाधान में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के पुण्य स्मृति में एवम नंदनी ओंकार साहू सभापति जिला पंचायत गरियाबंद के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर संभाग स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह2025"का गरिमामय आयोजन दिनाँक 07/09/2025,रविवार को प्रातः 10:30 बजे से राजिम भक्तिन माता मंदिर प्रांगण कौंदकेरा में किया जा रहा है जिसमें रायपुर,गरियाबंद एवम धमतरी जिला के"सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम के सम्मानित अतिथियों के रूप में रोहित साहू विधायक राजिम विधानसभा चंदूलाल साहू अध्यक्ष छ ग राज्य भंडार गृह निगम,संदीप शर्मा अध्यक्ष छ ग खाद्य आयोग,गौरीशंकर कश्यप अध्यक्ष जिला पंचायत गरियाबंद,चुन्नीलाल साहू पूर्व सांसद महासमुंद लोकसभा,संतोष उपाध्याय पूर्व विधायक राजिम,अनिल चंद्राकर जिलाध्यक्ष भाजपा गरियाबंद,इंद्राणी नेहरू साहू,अध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर,मकसुदन राम साहू बरीवाला,अध्यक्ष त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा,हरीश साहू अध्यक्ष सरपंच संघ फिंगेश्वर,नंदनी ओंकार साहू सभापति जिला पंचायत गरियाबंद एवम राधिका मनोज यादव सरपंच ग्राम पंचायत कौंदकेरा विशेष तौर से उपस्थित रहेंगे|
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कोमल सिंह साहू राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक एवम वरिष्ठ साहित्यकार राजिम होंगे, कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए संयोजक ओंकार साहू ने बताया है कि इस अवसर पर भव्य कवि सम्मेलन,विशाल रक्त दान शिविर,विशाल नेत्र जाँच शिविर,वृक्षारोपण,साहित्य सम्मान के कार्यक्रम संपन्न होंगे,इस अवसर पर श्रीमती नंदनी ओंकार साहू जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है|
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा के समस्त पदाधिकारी एवम सदस्य गण,तथा आयोजक मंच के तमाम कार्यकर्ता युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं|