अभनपुर शासकीय अस्पताल से नवजात शिशु का अपहरण करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार,तलाकशुदा महिला सहित उसके भाई ने दिया वारदात को अंजाम - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

अभनपुर शासकीय अस्पताल से नवजात शिशु का अपहरण करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार,तलाकशुदा महिला सहित उसके भाई ने दिया वारदात को अंजाम

अभनपुर शासकीय अस्पताल से नवजात शिशु का अपहरण करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार,तलाकशुदा महिला सहित उसके भाई ने दिया वारदात को अंजाम




दीपक वर्मा अभनपुर
अभनपुर शासकीय अस्पताल से नवजात शिशु के अपहरण की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।

आपको बता दें कि कल खेम कुमारी धीवर ने एक लड़के को अभनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जन्म दिया था जिसके बाद उसके पति देखभाल हेतु अपनी सास को लेने चला गया था।वापस आकर जब शाम को देखा तो उसकी पत्नी बिस्तर पर नहीं थी,ढूंढने पर अस्पताल के वार्ड में बदहवास मिलने पर बताया कि कोई अज्ञात महिला गुलाबी रंग की साड़ी पहनी महिला आधे घंटे पहले उनके बच्चे को डॉक्टर को दिखाने ले जा रही हूं कहकर निकली है जिसे ढूंढ रही है।



इस पूरे मामले पर रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया व अज्ञात महिला आरोपी की तलाश प्रारंभ की जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे व तकनीकी विश्लेषण पर अज्ञात महिला की पहचान सुनिश्चित की गई।गिरफ्तार महिला के संबंध में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। आरोपिया जिला दुर्ग की निवासी है व महिला पूजा सिन्हा द्वारा लगातार पुलिस टीम को गुमराह किया जा रहा था कि इस अपराध में कोई संलिप्तता नही हैं परंतु टीम द्वारा सबूतों के साथ कड़ाई से पूछताछ करने पर नवजात शिशु को अस्पताल से अपहरण करने की घटना को स्वीकार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों पूजा सिंहा एक तलाकशुदा महिला है व उसने विक्रांत सिन्हा नामक युवक से 2019 में उन्हें विवाह किया था। शारीरिक कठिनाई होने से डॉक्टर द्वारा विवाह के पूर्व यह अवगत करवा दिया गया था कि वह कभी मां नहीं बन सकती। इसी दौरान आरोपियों ने अपने भाई परस राम सिन्हा के साथ मिलकर नवजात शिशु को अपहरण करने की योजना बनाई और शिशु की तलाश प्रारंभ की। योजना के अनुसार उसने पत्नी को बताया कि वह गर्भवती है तथा अपने मायके रायपुर जाकर बच्चों को जन्म देगी जिस पर पूजा कुछ दिन बाद अपने मायके में रहने आ गई और योजना के अनुसार पूरी घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बच्चे को सकुशल बरामद किया व आरोपीयो को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्रवाई कर रही है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads