नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के संबंध में ग्रेसियस कॉलेज अभनपुर में आयोजित हुआ बैठक - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के संबंध में ग्रेसियस कॉलेज अभनपुर में आयोजित हुआ बैठक

 नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के संबंध में ग्रेसियस कॉलेज अभनपुर में आयोजित हुआ बैठक 



अभनपुर 

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के संबंध में ग्रेसियस कॉलेज अभनपुर में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती धनेश्वरी साहू द्वारा नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु पांचवी एवं आठवीं में अध्यनरत शतप्रतिशत बच्चों की पंजीयन कराने तथा परीक्षा हेतु विकासखंड के जुझारू शिक्षकों की टीम बनाकर योजना के साथ नवोदय विद्यालय के परीक्षा की तैयारी करवाने पर विशेष रूप से निर्देशित किया गया  इसके साथ ही शिक्षा विभाग की अन्य योजनाओं जैसे पाठ्य पुस्तक स्कैनिंग, मध्यान भोजन मोबाइल ऐप के माध्यम से एंट्री, एक पेड़ मां के नाम पोर्टल में पंजीयन, विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने एवं विभागीय पोर्टल में अवकाश स्वीकृत तथा आईपीआर की एंट्री को शत-प्रतिशत पूर्ण करने हेतु विशेष रूप से निर्देशित किया गया ।इस बैठक में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री आर .के. साहू, नवोदय विद्यालय के परीक्षा प्रभारी श्री धनंजय कुमार सिंह एवं उनकी टीम, ग्रेशियस कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती रीता तिवारी तथा अभनपुर विकासखंड के  शासकीय एवं निजी विद्यालय के प्राचार्य प्रधान पाठक एवं समस्त संकुल समन्वयक उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads