सतनाम संदेस यात्रा के स्वागत की तैयारियां जोरों पर धरसींवा में होगा भव्य स्वागत
सतनाम संदेस यात्रा के स्वागत की तैयारियां जोरों पर धरसींवा में होगा भव्य स्वागत
सुरेन्द्र जैन धरसीवां
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से मुंगेली तक आगामी 3 नवंबर को होने वाली सतनाम सन्देश यात्रा की सांकरा धरसीवां में भव्य स्वागत की तैयारियां इन दिनों जोरों पर हैं इसी तारतन्य में 28 अक्टूबर बुधवार को सतनामी समाज की बैठक धरसीवां विश्राम गृह में आयोजित की गई है।
समाज के जगत गुरु बाबा रुद्र कुमार मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के सानिध्य में 3नवम्बर को यह सतनाम संदेस यात्रा रायपुर से मुंगेली तक निकाली जाएगी जिसकी तैयारी बैठक 28 अक्टूबर को धरसींवा रेस्ट हाउस में रखी गईं है जिसमे जगत गुरु बाबा रुद्र कुमार जी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के प्रवक्ता डॉ. कौशल जी सामिल होंगे इस बैठक में सभी समाजिक पदाधिकारी समाज के भण्डारी साटिदार को कार्यक्रम की जिमेदारी दिया जाएगा इस इस बैठक में सभी सतनामी समाज के लोग सादर आमंत्रित है यह जानकारी ब्लाक अध्यक्ष सतनामी समाज धरसींवा परमानंद बंजारे जी ने दिया सभी समाज जनो से निवेदन है कि बैठक में सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही आये।