वजन कम करने के साथ ही आपके शरीर को कई फायदे पहुंचाता है गर्म पानी - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

वजन कम करने के साथ ही आपके शरीर को कई फायदे पहुंचाता है गर्म पानी

 Warm water Benefits : वजन कम करने के साथ ही आपके शरीर को कई फायदे पहुंचाता है गर्म पानी



सर्दियों का मौसम चल रहा है. धीरे-धीरे ठंड भी बढ़ती जा रही है. सर्दियों में लोग ठंडे पानी को छूना तक पसंद नहीं करते लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो ठंडा पानी पीना जरूर पसंद करते हैं लेकिन आपको बता दें कि सर्दियों में गर्म पानी के सेवन से कई सारी परेशानियों से निजात मिल जाती है. गर्म पानी पीने से न सिर्फ आपको सर्दी का अहसास कम होगा बल्कि इससे अंदरुनी सुकून मिलता है. हालांकि, सर्दी के मौसम में हमलोग पानी का सेवन ही कम करते हैं, जिसकी वजह से इसका असर हमारे चेहरे और शरीर पर देखने को मिलता है.

कम पानी पीने से आपकी सर्दी ठीक होने के चांसेज कम हो जाते हैं. अगर आप ऐसा सोचते हैं कि सर्दियों में कम पानी पीने से आपका शरीर स्वस्थ रहेगा तो ऐसा बिल्कुल नहीं है.

सर्दी हो या फिर गर्मियों का मौसम हो, आपको पानी पीना नहीं छोड़ना चाहिए. आपको हर रोज करीब 2.5 लीटर से 3 लीटर तक पानी का सेवन करना ही चाहिए. गर्म पानी पीने से आपकी पाचन क्रिया भी स्ट्रॉन्ग रहती है. कब्ज जैसी परेशानी से भी निजात मिलती है. आप डिहाइड्रेशन से भी बचते हैं. गर्म पानी पीने से आपकी इम्यूनिटी भी मजबूत होती है.

आइए आपको बताते हैं कि गर्म पानी पीने से आपके शरीर में और कौन से फायदे हो सकते हैं-

गर्म पानी पीने के फायदे

अगर आपको सर्दी या फिर जुकाम हो गया है तो आपको जरूर गर्म पानी का सेवन करना चाहिए. ये आपके शरीर में दवा की तरह काम करेगा और आपका गला पहले से बेहतर लगने लगेगा.

गर्म पानी मोटे लोगों के लिए वरदान है. ये आपके शरीर से एक्स्ट्रा फैट को बाहर निकाल देता है. इसलिए अगर आप मोटे हैं तो रोज गर्म पानी का सेवन कीजिए, जिससे कि आप हेल्दी हो जाएंगे.

रोज सुबह गर्म पानी में नींबू की कुछ बूंदें डालकर पीने से आपके शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.

कब्ज की परेशानी से आज हर दूसरा शख्स जूझ रहा है. ऐसे में अगर आप गर्म पानी का सेवन करते हैं तो आपकी पाचन शक्ति काफी मजबूत हो जाएगी और आपके कब्ज की शिकायत खत्म हो जाएगी.

गर्म पानी पीने से एक फायदा ये भी है कि आपके शरीर में जमा विषाक्त पदार्थ स्वत: ही बाहर निकल जाते हैं.

गर्म पानी का फायदा पीरियड्स में भी होता है. अगर आपको दर्द की शिकायत रहती है तो गर्म पानी का सेवन आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है. गर्म पानी आपके पेट की मांसपेशियों की ऐंठन को जल्द ही ठीक कर देता है.

गर्म पानी से आपके बालों के झड़ने की गति भी रुक जाती है और आपको बाल पहले से और भी घने और मजबूत हो जाते हैं.

गर्म पानी के सेवन से आपकी झुर्रियां, मुंहासे और त्वचा संबंधी अन्य दूसरी बीमारियां भी ठीक हो जाती हैं.

गर्म पानी आपके शरीर के दर्द या थकान को कम करके आपको तनाव मुक्त भी करता है.

आप अपने दांत चमकाने के लिए भी गर्म पानी का सेवन कर सकते हैं.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads