160 पौवा देशी मदिरा मसाला के साथ आरोपी मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार
160 पौवा देशी मदिरा मसाला के साथ आरोपी मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार
अभनपुर
आज दिनाक 27.01.2021 के शाम 05.15 बजे 01 नरेन्द्र साहू उर्फ बंटी पिता चिंताराम साहू ग्राम खोरपा 02 टिकेन्द्र उर्फ टाइगर पिता सुरेन्द्र बंजारे ग्राम छछानपैरी 03 गजेन्द्र कुमार तारक पिता बिसेलाल तारक ग्राम सारखी तीनों नीले रंग की प्लेटिना मो 0 सा 0 कमांक सीजी 04 एम 0 आर 0 6984 मे कुल 160 पौवा देशी मदिरा मसाला 28,800 बल्क लीटर शराब कीमती करीबन 14400 / रूपये को अवैध रूप से बेचने के लिए अपने कब्जे रखकर ग्राम खोरपा खार मे मिले ।
ग्रामीणो की सूचना पर घेराबंदी कर शराब एवं आरोपियों को रंगे हाथ थाना अभनपुर के सउनि 0 दीपक कुमार साहू आरक्षक कुलेश्वर नगारची , रामकृष्ण राठौर , मोहन कोसरिया द्वारा घेराबंदी कर आरोपियों एवं शराब को पकड़कर थाना अभनपुर मे धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर विवेचना मे लिया गया है । आरोपियों का ज्यूडिशियल रिमांड पृथक से लिया जाता है ।