गरियाबंद एडीशनल एस पी सुखनंदन राठौर शिखर सम्मान 2021 से नवाजे गए...
गरियाबंद एडीशनल एस पी सुखनंदन राठौर शिखर सम्मान 2021 से नवाजे गए..... ...
राजधानी रायपुर के प्रेस क्लब में आज शिखर सम्मान 2021 के समारोह मे आज पत्रकारिता, खेल, कला, पुलिस, समाजसेवा एवं चिकित्सा सेवा से जुड़े विभूतियों का आज सम्मान किया गया l इस शिखर सम्मान के मुख्य अतिथि गृह एवं लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू,अध्यक्षता रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि पद्म विभूषण डॉ. तीजन बाई के आतिथ्य मे संपन्न हुआ l
इसी तारतम्य मे गरियाबंद जिले के एडिशनल एस पी सुखनंदन राठौर को पुलिस सेवा के क्षेत्र मे उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए गृह मंत्री ताम्रध्वज् साहू के हाथों शिखर सम्मान से नवाजा गया l
गरियाबंद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात सुखनंदन राठौर की छवि ऊर्जा से ओतप्रोत एक ऐसे अफसर की रही है जो हर विपरीत परिस्थितियों का मुस्कुराते हुए सामना करते है और अपने किये प्रयासों मे सफल भी रहते है l अपनी ड्यूटी के साथ साथ सामाजिक एवं सांस्कृतिक सेवा के कार्यो मे भी सदा तत्पर रहते है l काम के दौरान वे अपने सहकर्मियों का भी उत्साहवर्धन करते रहते है l
उल्लेखनीय रूप से इन्होंने कानून व्यवस्था के उचित क्रियानवन के साथ साथ जनभागीदारी के कई नवआयाम स्थापित किये है, जिनसे कानून और पुलिस के प्रति आम जनमानस का रुझान और विश्वास बढ़ा हैं l अपने काम के प्रति समर्पण और हमेशा कुछ नया करने की चाहत के कारण वे आज भी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए है l