बिगबूक प्रदर्शनी एवं गाँधीजी के पुण्य तिथि पर पीएलसी अभनपुर ने किया कार्यक्रम आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

बिगबूक प्रदर्शनी एवं गाँधीजी के पुण्य तिथि पर पीएलसी अभनपुर ने किया कार्यक्रम आयोजन

 बिगबूक प्रदर्शनी एवं गाँधीजी के पुण्य तिथि पर पीएलसी अभनपुर ने किया कार्यक्रम आयोजन







अभनपुर

रायपुर जिले के अभनपुर विकासखण्ड के नवोदय क्रांति पीएलसी अभनपुर एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दिनाँक 30 जनवरी को बिगबुक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिंसमे पीएलसी एवं टीएलसी के द्वारा ब्लॉक अभनपुर के  शिक्षकों का  लगभग एक माह से लगातार वर्कशॉप के माध्यम से बिगबूक निर्माण का कार्य किया गया जिसे एक कार्यक्रम के माध्यम से विकासखण्ड के सभी स्कूलों में प्रसारित करने के लिए प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें 120 बिगबूक को प्रदर्शित किया गया। 



इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ एम.सुधीश सहायक संचालक समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय छत्तीसगढ़, के.एस. पटले जिला मिशन समन्वयक रायपुर,ए. के.शर्मा-एपीसी रायपुर , बी आर बघेल विकासखण्ड स्रोत समंवयक अभनपुर, आर के साहू सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, मयंक मिश्रा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन टीएलसी अभनपुर प्रमुख, हेमन्त कुमार साहू पीएलसी लीडर अभनपुर , अभय झा ,सदानंद मेहर,अंकिता फैज, पीएलसी सदस्य -दीपक ध्रुवंशी, बसन्त दीवान,नागेन्द्र कंसारी, ऋषि पांडेय, गिरधर साहू,सोमा बनिक,उकेश तारक, कंचनलता यादव,प्रेमलता साहू,रामनारायण धीवर,समस्त संकुल समन्वयक ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की। विकासखण्ड अभनपुर के सभी संकुलों से 2-2 शिक्षकों ने स्वयं द्वारा निर्मित बिगबूक प्रदर्शनी में भाग लिया ।इस कार्यक्रम में चितरंजन कर जी ने गांधीजी के विचारों, शिक्षाओं और कार्यों को अपने उदबोधन में प्रस्तुत किया। कर्यक्रम में पधारे आदरणीय अतिथियों के करकमलों से निर्मित बिग बुक का विमोचन किया गया और सभी बिग बुक का अवलोकन कर उनके द्वारा फीडबैक भी दिया गया। डॉ एम सुधीश सर ने पूरे कार्यक्रम के लिए पीएलसी समूह, टीएलसी अभनपुर और पूरे अभनपुर विकासखण्ड की सराहना की और कहा कि बिग बुक निर्माण नवाचार को पूरे स्कूलों में प्रसारित होना चाहिए।जिला समन्वयक एस पटले जी ने कहा पूरे रायपुर जिले में अभनपुर ब्लॉक ने बहुत ही सराहनीय कार्य का परिचय दिया और प्रदर्शन जारी रखने कहा।अरुण शर्मा जी ने कहा कि सभी बिग बुक में अच्छे अवधारणाएं प्रदर्शित की गई है।बीआरसीसी अभनपुर  बी आर बघेल ने कहा कि यह कार्यशाला कर के कुछ सीखने और सीखाने का नया नवाचार है।मयंक मिश्रा जी ने बिग बुक के निर्माण के उद्देश्य और उपयोगिता पर प्रकाश डाला।पीएलसी सदस्य बसंत दीवान ने कहा कि नवोदय क्रांति पीएलसी अभनपुर ने कोरोनाकाल की विषम परिस्थिति में राष्ट्रीय पर्व, महापुरुषों की जयंती, महत्वपूर्ण दिवस के अवसर पर विभिन्न ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को अवसर दिया और उन्हें सहभगिता प्रमाण पत्र प्रदान किया। दीपक ध्रुवंशी ने बिग बुक के विषय मे सारगर्भित सन्देश दिया।पूरे कार्यक्रम का पीएलसी लीडर हेमन्त साहू ने सफलतापूर्वक मंच संचालन किया। पीएलसी सदस्यों हेमन्त साहू, नागेन्द्र कंसारी, गिरधर साहू, दीपक ध्रुवंशी, बसन्त दीवान, रिषि पांडेय, राजेन्द्र निषाद, उकेश तारक, गौरव पंचभाई, प्रेमलता साहू, कंचनलता यादव, सोमा बनिक ने पूरे कार्यशाला में सुविधादाता की भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी पूर्ण सहभागिता प्रदान किया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads