कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत
कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत
गरियाबंद
जिला मुख्यालय में आज फिर एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई जिसका शव प्रशासनिक नियमो के तहत लाया जा रहा है , वही घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक नगर आमंदी निवासी 59 वर्षीय महिला को साँस लेने में तकलीफ़ होने पर गरियाबंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था उसके स्थिति गंभीर देखते हुए रायपुर निजी अस्पताल रिफ़र किया गया, जहाँ जाँच के दौरान उक्त महिला की रिपोर्ट पाजिटिव पाया गया वही उपचार के दौरान अस्पताल में ही महिला की मौत हो गई , मामले की जानकारी ज़िला अस्पताल भेजा गया जहाँ मुख्यचिकतस्क डॉक्टर एन आर नवरत्न में इस बात की पुस्टी की साथ ही उन्होंने कहाँ अगर आपमें किसी भी व्यक्ति या उनके परिजन को
किसी भी प्रकार का सेनटेम नज़र आता है तो तुरंत जाँच कराए और इस बीमारी को फैलने से रोके नियमित रूप से मास्क लगाए हैंड सेनेटायज करे भीड़ भाड़ वाले जगह ज़्यादा जाने से बचे।