राजिम नगर मे पहली बार विराट युवा कवि सम्मेलन
राजिम नगर मे पहली बार विराट युवा कवि सम्मेलन
राजिम
कवि सम्मेलन में अक्सर गिनती के कवि आते है और श्रोता गण होते है मगर इस विराट युवा कवि सम्मेलन में पूरे छत्तीसगढ़ के युवा कवियों का मेला लगने वाला है जो कवि पूरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध है उनकी उपस्थिति विशाल रूप में पहली बार राजिम मे होगा। इस आयोजन मे सिर्फ कवियों , अतिथियों और पत्रकारों की उपस्थिति रहेंगी। आयोजन की तैयारियां जोरो पर है। बहुत जल्द इस कार्यक्रम की तारीख सार्वजनिक कर दिया जाएगा। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ युवा साहित्य परिषद के तत्वाधान में होगा। कार्यक्रम करवाने हेतु नगर के जितेन्द्र सोनकर द्वारा हरी झंडी दे दी गई है। प्रमुख रूप से तैयारी में लगे हुए है छत्तीसगढ युवा साहित्य परिषद के अध्यक्ष - कुलेश्वर सोनवानी, कोषाध्यक्ष - सूरज प्रकाश सिन्हा, संगठन मंत्री - ओमकार साहू, दीपक सिन्हा, वेणुगोपाल साहू, रवि कंडरा, कमलेश मांझी, विशाल ध्रुव,कुमेश किरणबेर (बालोद), गुलाब ठाकुर( महासमुंद), अभिषेक वैष्णव (चंपारण), शुभेश कुमार साहू(अभनपुर),खेमराज साहू(रायपुर), खोवलाल बिसेन,प्रमोद तिवारी(बेमेतरा) ,जाजू प्रवीण(कवर्धा), तुकाराम" तरुण",निकुंज शुक्ला (अभनपुर),विनोद साहू (खल्लारी),चंद्रभूषण प्रताप (बिलासपुर), टकेश्वर साहू (बेमेतरा),चंद्रहास पटेल (धमतरी),यशपाल साहू(धमतरी) मोहन कुमार निषाद,मनोज भावरिया आदि।