मड़ाई मेला हमारी पारंपरिक व सांस्कृतिक पहचान - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

मड़ाई मेला हमारी पारंपरिक व सांस्कृतिक पहचान

 मड़ाई मेला हमारी पारंपरिक व सांस्कृतिक पहचान 



    राजिम 

 क्षेत्र के समीपस्थ ग्राम पंचायत परतेवा में ग्राम विकास समिति की ओर से मेला मड़ाई का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रथम सत्र में जनपद पंचायत अध्यक्ष पुष्पा जगन्नाथ साहू एवं द्वितीय सत्र में जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि मड़ाई कार्यक्रम हमारे छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति की पहचान है। गांव में इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए। ताकि गांव के लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ मेल मिलाप भी बढ़ सके। मड़ई मेला के सीजन में लघु व्यवसायियों व ग्राम के युवाओं को रोजगार का अवसर भी प्राप्त होता है। जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने सभी ग्रामवासियों को मड़ाई मेला की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रत्येक गांवों में ऐसे आयोजनों से हमारी परंपरा सुदृढ़ हुई है, हमे अपनी संस्कृति को सहेजने के लिए ऐसे आयोजन प्रत्येक वर्ष करते रहना चाहिए।इस दौरान ग्राम पंचायत परतेवा के सरपँच श्री मति दुर्गाहिरालाल साहू,इंदलु साहू,नारद साहू,रामकुमार वर्मा,सुदामा वर्मा,माखन वर्मा,कोमल वर्मा,घब्बू साहू,पुरुषोत्तम वर्मा,पुनउ तारक,आदि उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads