गांव के बच्चो ने चित्रकला, रंगोली, रोचक मॉडल एवं मनमोहक पेपर कलाकृति बनाया
गांव के बच्चो ने चित्रकला, रंगोली, रोचक मॉडल एवं मनमोहक पेपर कलाकृति बनाया
अभनपुर,
अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन, बैंगलोर की ओर से ग्राम कुर्रा में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, कुर्रा के विद्यार्थियो के लिए छः दिवसीय 11 से 16 जनवरी को शीतकालीन कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें गांव के बच्चो ने चित्रकला, रंगोली, रोचक मॉडल एवं मनमोहक पेपर कलाकृति बनाया और सीखा, अगस्त्या फाउंडेशन करीब डेढ़ वर्षो से अभनपुर ब्लॉक के दुरांचल गावो के विद्यालयो के विद्यार्थियों में विज्ञानं के प्रति जिज्ञाषा, सृजनात्मक शक्ति को जागृत कर रहा है इस कार्यक्रम में अगस्त्या फाउंडेशन के शिक्षक संजय चन्द्राकर और टीम, विद्यालय के प्राचार्य श्री नंदकुमार साहू, और श्रीमती उषा बंजारे (शिक्षिका), एवं विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान प्रेमलाल विश्वकर्मा जी उपस्थित रहे।