प्रियेश जॉन ने संभाली सिलतरा पुलिस चौकी की कमान
प्रियेश जॉन ने संभाली सिलतरा पुलिस चौकी की कमान
उपनिरीक्षक लल्ला सिंह की धरसीवां वापसी
सुरेन्द्र जैन/धरसीवां
उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर ने उपनिरीक्षकों को प्रशासनिक दृष्टकोण से तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश पर्यंत अस्थायी रूप से स्थानांतरित कर नवीन पदस्थापना में पदस्थ करने के आदेश जारी किए हैं जिसमे सिलतरा पुलिस चौकी प्रभारी के रूप में थाना आजाद चौक रायपुर से उप निरीक्षक प्रियेश जॉन को पदस्थ किया गया है सोमबार को उपनिरीक्षक प्रियेश जॉन ने सिलतरा पुलिस चौकी प्रभारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया सिलतरा चौकी प्रभारी ढालूदास मानिकपुरी की रक्षित आरक्षी केन्द्र में नवीन पदस्थापना की गई है इसके अलावा उपनिरीक्षक लल्ला सिंह रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर से थाना धरसीवां में उपनिरीक्षक के पद पर स्थानांतरित किया है उपनिरीक्षक लल्ला सिंह पूर्व में भी धरसीवां सिलतरा चौकी में रह चुके हैं और उनका काम काफी अच्छा रहा था शायद इसीलिए उन्हें पुनः धरसीवां थाना भेजा गया है धरसीवां थाना क्षेत्र की कमान भी तेज तर्रार टीआई नरेंद्र बंछोड़ के हाथों में है।