पुलिस नवनिहाल प्रतिभा प्रतियोगिता - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

पुलिस नवनिहाल प्रतिभा प्रतियोगिता

 पुलिस नवनिहाल प्रतिभा  प्रतियोगिता 



गरियाबंद

, पुलिस नवनिहाल प्रतिभा  प्रतियोगिता  पुलिस परिवार के बच्चों के मध्य मानसिक कुशलता , व्यावहारिक कुशलता ,प्रतियोगी भावना जागृत करने हेतु भोजराम पटेल  पुलिस अधीक्षक के गरिमामयी  मुख्य अतिथ्य उपस्थिति में  21 दिसम्बर 2020 को  शुभारंभ पुलिस ग्राउण्ड , पुलिस लाईन गरियाबंद में किया गया था । जिसका की समापन 17 जनवरी को पुलिस हाउसिंग सोसायटी कालोनी में एक गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित कर किया गया ।  पुलिस नवनिहाल कार्यक्रम में 70 बच्चो सहित 100 से अधिक पुलिस परिवार के अधिकारी, कर्मचारी भी इसका हिस्सा बने  ।  समापन समारोह के दौरान बच्चो ने मनमोहक सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।   पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने प्रतिभागी बच्चो को पुरस्कार वितरण किया । 



 प्रतिभागी बच्चो का उत्साह वर्धन करते हुए  पुलिस अधीक्षक पटेल  इस कार्यक्रम के सम्बंध में बताया कि हमारे पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों को अपने ड्यूटी का अधिकतम समय अपने परिवार से दूर रहकर संपादित करना होता है । जिससे पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपने बच्चों को समय नहीं दे पाते हैं जिस कारण बच्चों में किसी भी प्रकार के अवगुणों के समावेश होने की संभावना बनी रहती है । इसलिए जिन पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के पास सुबह या शाम को समय रहता है तो उनके द्वारा हमारे पुलिस परिवार के बच्चों को एक घंटा समय देकर पुलिस परिवार के बच्चों में मानसिक कुशलता ,व्यावहारिक कुशलता एवं प्रतियोगी भावना को आगे लाने में मदद करने के उद्देश्य से ही यह योजना बनाई है । ऐसे कार्यक्रम होने से पुलिस परिवार के बच्चों में निश्चित ही अच्छे गुण ,आचरण , प्रतियोगी भावनाओं का विकास होगा तथा प्रतिभागी बच्चे अच्छे जगहों में चयनित होंगे । 



साथ ही हमारे अधिकारी, कर्मचारी भी अपने बच्चों की प्रतियोगी कुशलता के संबंध में तनाव से मुक्त रह सकेंगे । इस अवसर पर पुलिस परिवार सहित सुखनंदन राठौर , अति  पुलिस अधीक्षक , टी 0 आर 0 कंवर , उप पुलिस अधीक्षक ( मुख्या 0 ) , उमेश राय , रक्षित निरीक्षक गरियाबंद  निरीक्षक वेदवती दरियो , थाना प्रभारी सिटी कोतवाली ,निरीक्षक राजेश जगत , प्रभारी नक्सल ,उपस्थित थे ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads