क्षेत्रीय खबरें
राम मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील
الأحد، 31 يناير 2021
Edit
राम मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील
आरंग-
ग्रामअकोलीकला (भाऊ) में रामभक्त ग्रामवासी ने जनचेतना प्रचार प्रसार के अंतर्गत अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में जनजागरण अभियान के तहत धुमाल पार्टी के साथ नाचने गाते हुए जय श्री राम के नारों के बीच भव्य शोभायात्रा निकाली गई रैली में शामिल भक्तजनों द्वारा ग्रामवासीयो से 31जनवरी को अपने द्वार आने वाले स्वयं सेवकों को स्वेचछानुसार राशि दान देकर कुपन प्राप्त करने का आग्रह करते हुए श्री राम मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील की गई।
Previous article
Next article