यातायात ब्यवस्था जायजा लेने गरियाबंद पुलिस अधीक्षक ने की शहर का पैदल भ्रमण - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

यातायात ब्यवस्था जायजा लेने गरियाबंद पुलिस अधीक्षक ने की शहर का पैदल भ्रमण

 यातायात ब्यवस्था जायजा लेने गरियाबंद पुलिस अधीक्षक ने की शहर का पैदल भ्रमण



गरियाबंद

 नगर में बढ़ रहे जनसंख्याको देखते हुए सड़कों पर यातायात का दबाव बढ़ता। जा रहा है वही शहर के बिचोबीच नेशनल हाईवे 130C में बड़े वाहनों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है ,जिससे नगर के मुख्यमार्गों में यातायात आए दिन बाधित होते रहता है ,इस समस्या को गम्भीरता से लेते हुए गरियाबंद जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल , आर आई उमेश राय थाना प्रभारी वेदवती दरियों साथ अन्य पुलिस अधिकारी और पुलिस जवान के द्वारा शुक्रवार के संध्या को पैदल मार्च कर नगर के विभिन्न मार्गों और चौक चौराहो में यातायात की यथास्थिति का जायज़ा लेने सड़कों पर उतरे । 





जिसमे नगर के स्टेट बैंक बस स्टैंड तिरंगा चौक से छूरा मार्ग जयस्तम्भ चौक और तहसील आफिस मार्ग से होते हुए तिरंगा चौक पहुँचे जहाँ उन्होंने यातायात पुलिस को निर्देशीत करते हुए दुकानो के सामने चार पहिए वहनो को हटवाने के निर्देश दिए।साथ ही आगे इस तरह से अब्यवस्थित खड़े वाहनों के खिलाफ़ तत्काल कार्यवाही कर चलान काटने का निर्देश भी दिया। और लोगो से अपील करते हुए कहाँ कि सड़क के किनारे बने लकीर के अंदर सू व्यवस्थित ढंग से गाड़ी को पार्क करे ताकि ययतायत बाधित ना हो साथ ही दुर्घटनाओं से बचा जा सके.ज़िले के एसपी भोजराम पटेल क़ानून व्यवस्था को ले कर गंभीर रहे है जिसका परिणाम यह है की चौक चोरहो में यातायात पुलिस को मुस्तैद किया है साथ ही सड़कों पर पेट्रोलिंग के माध्यम से निगाह रखी जा रही है वही बदमाश क़िस्म के लोगों पर तत्काल कार्यवाही की जा रही है ज़िले के एसपी भोजराम पटेल क़ानून व्यवस्था का जायज़ा लेने समय समय पर स्वयं ही निकल पड़ते है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads