*विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला*
*दिन दहाड़े घर मे घुसकर सरकारी अधिकारी की पत्नी से छेड़छाड़*
*विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला*
*आरोपी फरार पुलिस लगी सीसीटीवी खंगालने*
सुरेन्द्र जैन/धरसीवां
नेवरा थाना क्षेत्र के तुलसी गांव में दिनदहाड़े घर मे घुसकर एक सरकारी अधिकारी की पत्नि से छेड़छाड़ ओर विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।
टीआई नेवरा शरद चंद्रा के मुताबिक पीड़िता 30 वर्षीय विवाहिता तुलसी गांव के अपने मकान में सोमबार की दोपहर दो छोटे बच्चों के साथ थी तभी दोपहर के समय अज्ञात व्यक्ति उनके घर मे घुसा ओर विवाहिता से जोर जबरदस्ती करने लगा विवाहिता ने विरोध किया तो आरोपी ने किसी धारदार हथियार से विवाहिता की पीठ व हाथ पर वार कर दिया और भाग खड़ा हुआ आरोपी के वार से महिला के शरीर का काफी रक्त बह गया उसे उपचारार्थ तिल्दा के ही निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
*पति कृषि विभाग में गए थे ड्यूटी*
विवाहिता के पति तिल्दा नेवरा में ही कृषि विभाग में पदस्थ है जो ड्यूटी पर गए हुए थे और घर मे पीड़िता चार पांच साल के दो बच्चो के साथ अकेली थी।
*खंगाल रही सीसी टीवी*
टीआई शरद चंद्रा ने बताया कि आरोपी घटना के बाद फरार है अभी पीड़िता भी घटना से डरी सहमी है आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जा सके।
*पल्सर से आया था आरोपी*
बताया जाता है कि आरोपी दोपहर के समय पल्सर वाइक से आया था और निमंत्रण देने का बोलकर दरबाजा खुलवाने के बाद घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।
*शहर से लगी है कालोनी रहते है उधोगो में काम करने वाले*
तुलसी गांव में स्थित जिस कालोनी में यह घटना हुई वह स्थानीय फैमिली वाले रहवासियों के लिए कहीं से भी सुरक्षित नही है कृषि भूमि पर प्लाट ले लेकर बिल्डिंगे बनाई गई है लेकिन चारो तरफ कोई बाउंड्री न होने से खुला मैदान है थोड़ी दूरी पर रेलवे लाइन भी है
कुछ सम्पन्न लोगों ने यही बहुमंजिला इमारतें बनाकर फेक्ट्रियो में काम करने वाले अन्य प्रदेश के लोगो को कमरे किराए पर दे रखे हैं इसलिए उधोगो में काम करने वाले अन्य राज्यों के लोगो का बहुत आना जाना बना रहता है यही पर एक निजी अस्पताल भी बना हुआ है लेकिन सुरक्षा की दृष्टि है यहां कोई पर्याप्त इंतजाम नही है जिससे ऐंसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नही होगी यह कहना मुश्किल है।
*मामला दर्ज*
टीआई शरद चंद्रा ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 307,354 व 454 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है पतासाजी जारी है।