*मनहरण साहू बने जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*मनहरण साहू बने जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव*

  *मनहरण साहू बने जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव* 



आरंग

जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष श्री उधोराम वर्मा ने धरसींवा विधानसभा के ग्राम सम्मानपुर नकटी निवासी को  मनहरण साहू (मोनू) को जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव पद पर नियुक्त किया है।



 मनहरण साहू ने अपनी नियुक्ति पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जिला अध्यक्ष श्री उधोराम वर्मा श्रीमती अनीता शर्मा सहित कांग्रेस नेताओं का आभार व्यक्त किया है श्री साहू ने कहा कि पार्टी ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा एवं पूरी निष्ठा के साथ कार्य करते हुए कांग्रेस पार्टी को और मजबूती प्रदान करने में सहभागिता निभाऊंगा

 जिला स्तर पर पहली बार ग्राम के युवा को प्रतिनिधित्व मिलने पर ग्राम वासियों ने आभार एवं हर्ष व्याप्त है बधाई देने वालों में  रंजीत गायकवाड़,अनिल साहू, प्रमोद साहू पप्पू, गजेंद्र साहू, गजेंद्र मानिक, ओमप्रकाश साहू,खेमलाल साहू, भागवत लहरी, कोमल यादव, खेमराज,सोनू साहू  ने बधाई दी है।



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads