*विधायक ने ग्राम खरेंगा में लाखों के निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं भूमिपूजन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*विधायक ने ग्राम खरेंगा में लाखों के निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं भूमिपूजन*

*धरती मां के पूजा-अर्चना से निर्माण कार्य होता है सुचारु ढंग से पूर्ण : रंजना साहू*



*क्षेत्र की सर्वांगीण विकास की नई पहचान है विधायक : उमेश साहू*



*विधायक ने ग्राम खरेंगा में लाखों के निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं भूमिपूजन*


 जितेंद्र महमल्ला /धमतरी


विधायक रंजना साहू ने ग्राम खरेंगा में विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण राशि 5 लाख,  सुगम सड़क स्कुल पहुंच मार्ग में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन राशि 18 लाख , एवं स्कुल प्रांगण में पुस्तकालय कक्ष निर्माण, प्रयोगशाला कक्ष निर्माण, कला एवं सांस्कृतिक कक्ष निर्माण, अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य कुल राशि 28 लाख, एवं ग्राम देवपुर में डोंगेश्वर धाम पहुंच मार्ग सीसी रोड निर्माण कार्य राशि 11.29 लाख के कार्यो का जगत जननी धरती माता की पूजा अर्चना कर श्रीफल तोड़कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ लोकार्पण भूमिपूजन उपरांत स्कूल हाई स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा स्वागत गेट पर अभिनंदन करते हुए अतिथियों का स्वागत फूल माला एवं गुलाल से तिलकभांज, गुलदस्ता भेंट कर किया गया। विधायक रंजना साहू ने कहा कि जब भी किसी नई भूमि पर किसी तरह का निर्माण कार्य शुरू किया जाता है, तो उससे पहले भूमि की पूजा की जाती है, क्योंकि भूमि को समर्थ जगत की जननी, जगत के पालक माना जाता है, इसलिए हमारे हिंदू धर्म में धरती को मां का दर्जा भी दिया गया है, भूमि पूजन करवाने से निर्माण कार्य सुचारू ढंग से पूरा होता है। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश गांव में विकास कार्य कराया जा रहा हैं, जिससे गांव की गलियां, सड़क, भवन, पुल-पुलिया, जैसे विभिन्न  निर्माण कार्य होने से उचित सुविधा क्षेत्रवासियों को मिल रही है। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते वे क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, यहां के बुनियादी समस्याओं का निदान करना उनकी पहली प्राथमिकता है। साथ ही उपस्थित जनों से आग्रह करते हुए विधायक ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है, आप सभी कोराना गाइडलाइन का पालन करते हुए इस महामारी से अपने साथ-साथ अपने पूरे परिवार को भी सुरक्षित रखें।





सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने बताया कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की नई पहचान बन कर विधायक रंजना साहू ने समस्त क्षेत्रवासियों को एक नई उम्मीद की किरण विकास की गंगा बहाने के लिए जगाई है।

जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने कहा कि विधायक जी के द्वारा क्षेत्र की बुनियादी सुविधा को ध्यान में रखकर नीत-प्रतिदिन क्षेत्रवासियों की जन समस्या, बुनियादी सुविधा को निरंतर पूरी करते आ रहे हैं, मैं विधायक जी को समस्त क्षेत्र वासियों की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

कार्यक्रम को जनपद सदस्य गोपाल साहू, मण्डल महामंत्री मिश्री पटेल, ममता सिन्हा ने भी संबोधित कर निर्माण कार्य के लिए ग्रामीणों को बधाई दिए। 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुलेश साहू, विनोद विश्वकर्मा, सोमनाथ साहू, राधेश्याम बारले,  जीवधन सिंह, पोषण साहू, राजेंद्र भारती, तुलसीराम, तरुण कुमार, परदेसी राम साहू, नंदकुमार, यशवंत साहू, मोहनलाल साहू, श्रीमती पुष्प लता, राम खिलावन साहू, त्रिवेणी चक्रधारी, रीना साहू, ललिता साहू, कमलेश साहू, ओम प्रकाश साहू, बिंदु चक्रधारी, मीतू ध्रुव, डोमेश्वरी साहू, द्रोपति साहू, मिथिलेश विश्वकर्मा, पुनाराम यादव, हरिओम साहू, कमलेश साहू, संतोष यादव, किशोर साहू, पूर्णिमा साहू, शिवबती बारले, सहित शाला प्रबंधन समिति एवं स्कूल परिवार, ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार व्यक्त सरपंच अंबिका ध्रुव ने किया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads