आदिवासी बालक छात्रावास का भूमि पूजन ड़ां लक्ष्मी ध्रुव के करकमलो हुआ - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आदिवासी बालक छात्रावास का भूमि पूजन ड़ां लक्ष्मी ध्रुव के करकमलो हुआ

आदिवासी बालक छात्रावास का भूमि पूजन ड़ां लक्ष्मी ध्रुव के करकमलो हुआ



जयलाल प्रजापति/सिहावा

सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक  लक्ष्मी ध्रुव जी द्वारा आदिवासी बालक छात्रावास करइहा  में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के बीच विधायक महोदया  के अथक प्रयास से  नवनिर्मित   आदिवासी बालक छात्रावास केआहाता निर्माणके लिएमध्य क्षेत्र प्राधिकरण  मद से स्वीकृत कर क्षेत्रवासियों की मांग परअहाता निर्माण की नीव रखी ।

मुख्य अतिथि की आसंदी को सुशोभित करते हुए अपने उद्बोधन में क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्राथमिकता के अनुसार समस्याओं का निदान करने की बात कहीं कार्यक्रम के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल हुएश्री हरिलाल के पुत्र के इलाज हेतु ₹50000 श्री सुखराम साहू कोदुर्घटना उपरांत इलाज हेतु ₹50000 एवं श्रीमती सत्यवती को . 11000 हजार विधायक  मद से प्रदान किया गया ।

उक्त कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि श्री रूद्र प्रताप ना ग महिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्रीमती सविता सोन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव के सेवा दल के अध्यक्ष अयूब खान ग्राम पंचायत के सरपंचश्रीमती कौशल्या देवी उपसरपंच श्री रोशन साहू ग्राम पंचायत के पंच श्री सहदेव नेताम श्री सहदेव साहू श्री राधे श्याम श्रीमती हेमलता शर्मा श्रीमती  अमर बती श्रीमती सुख बती यादव श्री सुखराम साहूश्री राजेंद्र कुंजाम श्री अधन राम यादव श्रीमति कंचन यादव ग्राम के गणमान्य नागरिक माताएं एवं आदिवासी छात्रावास शासकीय हाई स्कूल के अध्यक्ष  सदस्य छात्रावास अधीक्षक प्राचार्य शाला परिवार  के कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित थे ।




कार्यक्रम के पश्चात विधायक महोदया द्वारा खैर भरी एवं   सरई टोला .. तालपारा पहुंच विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन विधायक जी के कर कमलों से संपन्न हुआ मैडम जी के कार्यकाल में क्षेत्र में हो  रहे विकासकार्यों से क्षेत्रवासियों में छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया श्री भूपेश बघेल जी एवं क्षेत्र के विधायक के कुशल नेतृत्व के लिए क्षेत्रवासियों द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं एवं क्षेत्र में खुशी की लहर है ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads