देखे वीडियो-- फेक्ट्री कर्मियों ओर पुलिस में झड़प के दौरान असामाजिक तत्वों ने फूंक दी पुलिस की बस* *घटना के बाद भारी पुलिस बल तैनात* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

देखे वीडियो-- फेक्ट्री कर्मियों ओर पुलिस में झड़प के दौरान असामाजिक तत्वों ने फूंक दी पुलिस की बस* *घटना के बाद भारी पुलिस बल तैनात*

 देखे वीडियो--सिलतरा एसकेएस इस्पात एंड पावर फेक्ट्री में हड़ताल के दूसरे दिन बवाल



*फेक्ट्री कर्मियों ओर पुलिस में झड़प के दौरान असामाजिक तत्वों ने फूंक दी पुलिस की बस*

*घटना के बाद भारी पुलिस बल तैनात*

*एएसपी ने कहा फुटेज देखकर की जाएगी दोषियों पर कार्यवाही*

देखे वीडियो




  सुरेन्द्र जैन/ धरसींवा

सिलतरा ओधोगिक क्षेत्र में स्थित एसकेएस इस्पात एंड पावर में अपनी मांगों को लेकर कल से शांतिप्रिय ढंग से हड़ताल कर रहे फेक्ट्री कर्मियों ओर पुलिस के बीच हड़ताल के दूसरे दिन हुई झड़प के दौरान किन्ही असामाजिक तत्वों ने पुलिस की बस को आग के हवाले कर दिया वही एक पुलिस कर्मी की वाइक को भी फूंक दिया घटना में कुछ पुलिस कर्मियों को चोटें भी आई दर्जन भर से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है।

  जानकारी के मुताबिक वेतन वृद्धि की मांग को लेकर एसकेएस इस्पात एंड पॉवर के कर्मचारियों ने कल से हड़ताल शुरू की इसके पहले भी उन्होंने 14 जुलाई को हड़ताल कर फेक्ट्री में उत्पादन ठप्प कर दिया था तब कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच प्रशासनिक अमले ने समझौता कराया था और आश्वासन दिया था कि उनकी वेतन वृद्धि की मांग को पूरा किया जाएगा आश्वासन को माहभर बीतने के बाद भी जब कर्मियों की मांगें पूरी नहीं हुई तो उन्होंने 18 अगस्त की सुबह से पुनः हड़ताल शुरू कर फेक्ट्री में काम बन्द कर दिया मौके पर धरसीवां पुलिस भी पहुच गई और पहले दिन शांतिप्रिय हड़ताल चली लेकिन दूसरे दिन सुबह अचानक पुलिस और हड़ताली फेक्ट्री कर्मियों में  विवाद हो गया तभी किसी ने पुलिस की बस को आग के हवाले कर दिया वही किसी मे धरसीवां के सिलतरा चौकी के आरक्षक पवन पटेल की वाइक को भी फूंक दिया सूचना मिलते ही पुलिस लाइन से भारी पुलिस बल मौके पर पहुचा ओर एएसपी लखन पटले भी मौके पर पहुचे।

*फुटेज देखकर होगी कार्यवाही-एएसपी लखन पटले

     मौके पर पहुचे एएसपी लखन पटले ने बताया की कल से एसकेएस इस्पात के कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल शुरू की प्रबंधन और फेक्ट्री कर्मियों में   सामंजस्य नही बैठ रहा था 19 अगस्त को भी सुबह से फेक्ट्री कर्मी शांतिप्रिय तरीके से  हड़ताल कर रहे थे तभी अचानक किन्ही असामाजिक तत्वों ने पुलिस की बस को आग लगा दी इतना ही नही पवन पटेल नामक सिलतरा चौकी के पुलिस कर्मी की वाइक को भी किसी ने आग के हवाले कर दिया घटना की सूचना मिलते ही रायपुर से भारी पुलिस बल मौके पर पहुचा ओर धरपकड़ अभियान चलाकर दर्जनभर से अधिक लोगो को हिरासत में लेकर पूँछताछ शुरू की ।

   एएसपी लखन पटले ने बताया कि अभी दर्जन भर से अधिक लोगो को हिरासत में लिया गया है घटना में कुछ पुलिस कर्मियों को चोटें भी आई हैं।

   *न हड़ताल बची न हड़ताली*

   पुलिस की बस व वाइक में आगजनी की घटना के बाद अफ़रा तफरी मच गई देखते ही देखते भारी पुलिस बल मौके पर आ गया धरपकड शुरू हुई तो हड़ताली कर्मियों का दूर दूर तक कही अता पता नही चला घटना के बाद सभी भाग गए न हड़ताल बची न हड़ताली।

*फुटेज देखकर होगी दोषियों पर कार्यवाही*

  एएसपी लखन पटले ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखकर आगजनी करने उत्पात मचाने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

*पत्रकारों को नो एंट्री*

घटना की खबर लगते ही धरसीवां के पत्रकार मौके पर पहुचे ओर प्रबंधन का पक्ष जानने एसकेएस इस्पात के गेट के पास जैंसे ही पहुचे कंपनी के गार्ड ने पत्रकारों को रोक दिया इस दौरान पत्रकारों ने इस मामले में कंपनी प्रबंधन का पक्ष जानने काफी प्रयास किये लेकिन प्रबंधन कुछ भी कहने पत्रकारों के समक्ष नही आया

  *सौ से अधिक पुलिस बल तैनात*

  घटना के बाद जहां मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुचे तो वहीं सौ से अधिक की संख्या में बल तैनात किया गया है टीआई नरेंद्र बंछोर,चौकी प्रभारी प्रियेश जान की दिनभर मौके पर ही मौजूद रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads