गरियाबंद जिले के किरवई ग्राम में संत कवि पवन दीवान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं के बीच सफलता कैसे प्राप्त करें विषय पर ब्रह्माकुमार नारायण भाई का दिव्य उदबोधन
गरियाबंद जिले के किरवई ग्राम में संत कवि पवन दीवान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं के बीच सफलता कैसे प्राप्त करें विषय पर ब्रह्माकुमार नारायण भाई का दिव्य उदबोधन
किरवई (गरियाबंद)
,पढ़ाई का प्रेशर ,परीक्षा का भय, कार्य का बोझ ,मां बाप का दबाव हमारी मस्तिष्क की शक्तियों को कमज़ोर कर रहे हैं जिससे हमारी मस्तिष्क की क्रीयासीलता खत्म होती जा रही है ।हमारा मस्तिष्क यंत्रवत बनता जा रहा है जिससे हमारी की हुई पढ़ाई को याद नहीं रह पा रहे हैं सब कुछ भूलते जा रहे हैं। यह मानसिक रोग बहुत तेजी से विद्यार्थियों में बढ़ता जा रहा है जिससे हमारी सफलता पर गहरा प्रभाव पड़ रहा ह।
यह विचार इंदौर से पधारे धार्मिक प्रभाग के जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रहमा कुमार नारायण भाई ने गरियाबंद जिले के किरवई ग्राम में संत कवि पवन दीवान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छात्र छात्राओं के बीच सफलता कैसे प्राप्त करें इस विषय पर आपने अपने संबोधन में बताया। विद्यालय प्रिंसिपल प्रफुल्ल दुबे ने कहा कि सफलता के लिए मन का शांत होना जरूरी है उसके लिए ध्यान राजयोग एक विज्ञानिक पद्धति है जिसके माध्यमसे मन को शक्तिशाली बना सकते हैं।
विद्यालय वरिष्ठ अध्यापिका साधना वर्मा ने आधार प्रदर्शित करते हुए कहा कि अच्छे विचार हमें शक्ति देते हैं यह ब्रह्मा कुमारी के ध्यान से मालूम पड़ा, निश्चित बच्चों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। अंत में ब्रह्माकुमार नारायण भाई ने विद्यालय के छात्र छात्राओं के संगठन को अनुशासित मर्यादा में चलाने के लिए नइ छात्र कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। इसका कार्यक्रम में 550 छात्र छात्राएं विद्यालय स्टॉफ उपस्थित थे।