आंचलिक खबर
आंचलिक खबरे
राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट एवं भक्तजन के तत्वाधान में स्वामी विजयानन्द गिरी जी महराज का दुर्लभ सत्संग प्रवचन का आयोजन
الثلاثاء، 24 ديسمبر 2024
Edit
राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट एवं भक्तजन के तत्वाधान में स्वामी विजयानन्द गिरी जी महराज का दुर्लभ सत्संग प्रवचन का आयोज
आरंग
स्थानीय राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट एवं भक्तजन के तत्वाधान में स्वामी विजयानन्द गिरी जी महराज का दुर्लभ सत्संग प्रवचन का आयोजन मंदिर के सतसंग हॉल में 25 दिसंबर 2024 को दोपहर 3.30 से शाम 6.00 तक आयोजित होने जा रहा है। ट्रस्ट के सर्वरकार सावन शुक्ला ने आग्रह किया है कि कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालू भेंट प्रसादी ना लावें, संत का चरण स्पर्श ना करें, आरती में पैसे ना चढ़ावें, मोबाइल को साइलेंट में रखें, कतार में बैठें, संत का फोटो ना लेवें और निर्धारित समय पर अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालूजन पहुँच कर इस दुर्लभ सत्संग का पुण्य लाभ लेवें।
Previous article
Next article